October 18, 2024

ख़बरे टीवी – कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन, एजुकेशन टावर शैक्षणिक संस्थान के शिक्षकों ने बच्चों को ऑनलाइन तैयारी कराने का उठाया बीड़ा

कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन, एजुकेशन टावर शैक्षणिक संस्थान के शिक्षकों ने बच्चों को ऑनलाइन तैयारी कराने का उठाया बीड़ा

रंजीत कुमार, ख़बरे टीवी (बिहार शरीफ) – कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन लागू है, जिससे शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं, जिस को ध्यान में रखते हुए जनरल कंपटीशन के हब कहे जाने वाले बिहार शरीफ के एजुकेशन टावर शैक्षणिक संस्थान के शिक्षकों ने बच्चों को ऑनलाइन तैयारी कराने का बीड़ा उठाया है ।

इस लॉक डाउन की स्थिति में बच्चों को पढ़ाई बर्बाद होते देख mathematician पंकज सर के द्वारा education tower के शिक्षकों ने सभी छात्र-छात्राओं को लाइव क्लास देने के बीड़ा उठाए जिसमें आसानी से यहां के छात्र कोरोना वायरस को मात देते हुए घर बैठे अध्ययन कर सकते हैं इसमें बिहार शरीफ के mathematician Pankaj sir (new era), अंग्रेजी के ज्ञाता rakesh sinha sir ( Excellent English Point), रिजनिंग रिसर्चर amrendra sir (career helpline) और हिंदी के nippu sir ( active quiz) बच्चों की तैयारी में अहम भूमिका निभा रहे हैं|

और online education बच्चों को वरदान साबित हो रहा है इस तरह के व्यवस्था से बहुत बड़ी संख्या में बच्चे online शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिससे आने वाले समय में उन्हें जनरल कंपटीशन की किसी भी तरह के जॉब के लिए बहुत बड़ी सहयोग मिलने वाली है और यह लॉक डाउन के दौरान बच्चे को बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होगा एवं जो बच्चे अभी भी भटक रहे हैं उनके लिए मेरा संदेश होगा कि वह अपने समय का उपयोग कुछ इस तरह से कर ले तो बहुत ही अच्छा रहेगा और घर में रहें सुरक्षित रहें|

Other Important News