ख़बरे टी वी – जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने जिला स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता 2019 में विजेता खिलाड़ियों एवं विद्यालय को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया
आज बिहार शरीफ समाहरणालय में नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने जिला स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता 2019 में विजेता खिलाड़ियों एवं विद्यालय को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया|
मध्य विद्यालय धरहरा ने ओवरऑल चैंपियनशिप तृतीय स्थान, संत जोसेफ अकादमी बिहारशरीफ को द्वितीय स्थान | संत पॉल स्कूल हरनौत को ओवरऑल चैंपियनशिप की प्रथम स्थान की टॉफी जिलाधिकारी नालंदा ने प्रदान की |
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नालंदा राकेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चौहान, सुधीर प्रसाद प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय धरहरा, दिनेश कुमार संत पॉल स्कूल हरनौत, भावेश कुमार मध्य विद्यालय धरहरा उपस्थित थे| जिला पदाधिकारी नालंदा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की लोगों को हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए|
परिस्थितियां चाहे कितनी भी विपरीत हो नकारात्मक दृष्टिकोण को सदा दूर रखना चाहिए एवं सफलता का एक लक्ष्य लेकर चलना चाहिए|
उन्होंने खिलाड़ियों को खाली समय में किसी ना किसी सफल खिलाड़ी या व्यक्तित्व की जीवनी पढ़ने हेतु भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया|
इस अवसर पर हॉकी से नेहा कुमारी सदर आलम पब्लिक स्कूल बिहार शरीफ से अनु कुमारी प्रिंसी कुमारी मेराज को बैडमिंटन प्रतियोगिता में सफलता के लिए जिला पदाधिकारी ने ट्रॉफी प्रदान की|
वही मध्य विद्यालय धरहरा की मुस्कान, अल्पना एवं चुनचुन को भी जिलाधिकारी ने प्रोत्साहन दिया| जिला पदाधिकारी के द्वारा इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को उनके अधीन जिले के विद्यालयों के विजेता उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य करने का भी निर्देश दिया| जिला पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को उनके मार्गदर्शन में निरंतर सुधार करने एवं उच्च गुणवत्ता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन दिए|