December 6, 2024

ख़बरे टीवी – नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह से मृतक के आश्रित परिवार को ₹ 5 लाख मुआवजा देने की मांग की है:- अकेला

नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह से मृतक के आश्रित परिवार को ₹ 5 लाख मुआवजा देने की मांग की है:- अकेला.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – बिहार शरीफ :-22 मई 2020 ,नूरसराय ब्लाक के अंतर्गत जगदीशपुर तियारी गांव में पिछले दिनों राजवीर रविदास का ढाई वर्षीय पुत्र अलोक राज का तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने जगदीशपुर तिवारी गांव जाकर मृतक की मां, दादी, आश्रित परिवार को संत्वना देते हुए कहा, राजवीर रविदास पुत्र आलोक राज एक दलित परिवार से आता है, और बहुत ही गरीब परिवार दिहाड़ी मजदूर है,

नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला एवं सरयुग रविदास ने नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह से मृतक परिवार को पाँच लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की है।