October 19, 2024

ख़बरे टी वी – पैक्स चुनाव के चौथे चरण के मतगणना को लेकर परवलपुर, थरथरी, इस्लामपुर और नगरनौसा प्रखंड में सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

पैक्स चुनाव के चौथे चरण के मतगणना को लेकर परवलपुर, थरथरी, इस्लामपुर और नगरनौसा प्रखंड परिसर में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई ताकि किसी तरह की अनहोनी घटना ना घटे, क्योंकि पूर्व में सिलाव प्रखंड के माहुरी पंचायत में है मतदान को लेकर हुई लाठीचार्ज व पथराव से सबक लेते हुए ही इस तरह की व्यवस्था की गई है। आज चौथे चरण के मतगणना में परवलपुर प्रखंड के चौसंडा पंचायत के अजीत कुमार शंकरडीह पंचायत के उदयनन्दन प्रसाद ने भारी मतो से जीत हासिल की।परवलपुर प्रखंड के अलावां पंचायत से 340 मतों से राजीव रंजन की हुई जीत।

अपने निकटम प्रतिद्वंदी सत्येंद्र कुमार को किया परास्त, वहीं पीलिच्छ पंचायत से चंद्रशेखर और शिवनगर से रेणु देवी ने जीत हासिल की। जीत हासिल करने के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने पंचायत के मतदाताओं का धन्यवाद दिया। वही विजय उम्मीदवार उदयनंदन प्रसाद ने कहा कि इस बार वाकई हमारे पंचायत में पैसातंत्र के ऊपर लोकतंत्र की जीत हुई,

क्योंकि इस चुनाव में प्रजातंत्र और मजबूत हुआ है हम समझते हैं कि जिस तरह से हथकंडा विरोधियों ने अपनाया वह विरोधियों का आज हमारी जीत के बाद पसीने छूट गए होंगे। हमारे विरोधियों को सोचना चाहिए कि यह प्रजातंत्र है और इस प्रजातंत्र में जो जनता का मताधिकार है|

वह सर्वोपरि है ना कि उसको अन्यत्र ढंग से उसको प्रभावित किया जाए।वहीं विजयी प्रत्याशी अजित कुमार ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है जनता की सेवा करना ही होगा और हम सेवा भाव से ही इस बार तक चुनाव लड़ने का काम किया है।इस मौके पर राजद परवलपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने भी सभी मतदाताओं का जीत के प्रति आभार प्रकट किया और निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सम्पन्न को लेकर प्रशासन का आभार प्रकट किया।

वही इसलामपुर पैक्स चुनाव-
बरडीह पंचायत- राजीव कुमार
मोजफरा- संजय कुमार अग्रवाल
वेश्वक– सुनील कुमार
इचहोस- सतीश कुमार
संडा- अनिल शर्मा
धोबडीहा- अनुराग प्रियदर्शी
मोहनचक– पप्पु कुमार सिंह

सकरी– रामनिवास प्रसाद

आत्मा पंचायत- धनंजय कुमार कुशवाहा
उपरोक्त सात पंचायतों में विजयी घोषित, बेले पंचायत का फिर से हो होगा मतगणना अन्य तेरह पंचायतों का मतगणना का कार्य जारी।

अनुमंडल पदाधिकारी ने लिया मतगणना केंद्र का जायजा।

Other Important News