ख़बरे टीवी – ऐतिहासिक धार्मिक स्थल सूर्यनगरी औगारीधाम में लॉक डॉउन का रहा व्यापक असर, पसरा रहा सन्नाटा
ऐतिहासिक धार्मिक स्थल सूर्यनगरी औगारीधाम में लॉक डॉउन का रहा व्यापक असर, पसरा रहा सन्नाटा
मुरलीधर प्रसाद केशरी, एकंगरसराय (नालंदा) – प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल सूर्यनगरी औगारीधाम में चैती छठ पर्व करने के लिए राज्य समेत अन्य कई पड़ोसी राज्यों से लाखों की संख्या में छठ ब्रतधारी व भक्त श्रद्धालु लोग आते थे, लेकिन इस बार करोना वायरस की सावधानियों के कारण औगारीधाम सूर्यमंदिर तलाव घाटों पर पहला अर्घ्य के दिन भी सन्नाटा पसरा रहा ,यही हाल प्रखंड क्षेत्र के कई सूर्य मंदिर तलाव घाटो पर देखने को मिला, वायरस संक्रमण के कारण छठब्रती लोग अपने-अपने घरों में छठव्रत कर रहे हैं, सोमवार की शाम में छठव्रती लोग अपने-अपने घरों के आंगन या छत पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया फोटो, सूर्यनगरी औगारी सूर्यमंदिर तालाब घाट पर पसरा सन्नाटा |