November 23, 2024

ख़बरे टीवी – इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के परीक्षार्थी विशेषज्ञ शिक्षकों से प्राप्त कर सकते हैं टेली परामर्श, 25 जनवरी से हेलो टीचर कार्यक्रम में उपलब्ध रहेंगे विशेषज्ञ शिक्षक

 

इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के परीक्षार्थी विशेषज्ञ शिक्षकों से प्राप्त कर सकते हैं टेली परामर्श, 25 जनवरी से हेलो टीचर कार्यक्रम में उपलब्ध रहेंगे विशेषज्ञ शिक्षक

इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का आयोजन 3 फरवरी से 13 फरवरी तक किया जा रहा है।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को दूरभाष के माध्यम से परामर्श देने के लिए “हेलो टीचर” कार्यक्रम में 25 जनवरी से 1 फरवरी तक विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक सूचना भवन में दो-दो पालियों में उपलब्ध रहेंगे।
प्रथम पाली में प्रातः 10:30 बजे से 1:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराहन 2:00 बजे से 5:00 बजे तक निर्धारित रोस्टर के अनुसार विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक टेलीफोन के माध्यम से परामर्श देने हेतु उपलब्ध रहेंगे।
25 जनवरी को प्रथम पाली में प्रधान हिंदी तथा द्वितीय पाली में रसायन शास्त्र, 27 जनवरी को प्रथम पाली में अंग्रेजी तथा द्वितीय पाली में संस्कृत एवं उर्दू, 28 जनवरी को प्रथम पाली में इतिहास तथा द्वितीय पाली में भूगोल, 29 जनवरी को प्रथम पाली में गणित तथा द्वितीय पाली में भौतिकी, 31 जनवरी को प्रथम पाली में वनस्पति विज्ञान तथा द्वितीय पाली में जंतु शास्त्र, 1 फरवरी को प्रथम पाली में राजनीति शास्त्र तथा द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ शिक्षक दूरभाष के माध्यम से परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे।


इच्छुक परीक्षार्थी प्रधान हिंदी के लिए मोबाइल संख्या 8340193318 / 7654358782 पर, रसायन शास्त्र के लिए मोबाइल संख्या 9708430105 / 9470836120 / 9835835248 पर,
अंग्रेजी के लिए मोबाइल नंबर 9931838251/ 9471445462 पर,
संस्कृत के लिए मोबाइल नंबर 9006024863 / 9122569599 पर,उर्दू के लिए मोबाइल नंबर 8340430353 / 7277121097 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।