October 19, 2024

ख़बरे टी वी – कोराना वायरस को लेकर हुए लाॅकडाउन के मद्देनज़र रविवार को इसलामपुर व्यवसायियों के द्वारा इसलामपुर नगर पंचायत के कई वार्डों में जरूरत मंद गरीब एवं असहाय लोगो के बीच भोजन का वितरण

कोराना वायरस को लेकर हुए लाॅकडाउन के मद्देनज़र रविवार को इसलामपुर व्यवसायियों के द्वारा इसलामपुर नगर पंचायत के कई वार्डों में जरूरत मंद गरीब एवं असहाय लोगो के बीच भोजन का वितरण

मुरलीधर प्रसाद केशरी, इसलामपुर (नालंदा) — कोराना वायरस को लेकर हुए लाॅकडाउन के मद्देनज़र रविवार को इसलामपुर व्यवसायियों के द्वारा इसलामपुर नगर पंचायत के कई वार्डों में जरूरत मंद गरीब एवं असहाय लोगो के बीच भोजन का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता प्रो०उमेश प्रसाद, अनील कुमार अधिवक्ता ने बताया कि देश मे कोराना वायरस जैसी गंभीर बीमारी के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केन्द्र सरकार के द्वारा पुरे देश मे पूर्ण लाॅकडाउन की घोषणा के बाद ठेला चालक, रिक्शा चालक, मज़दूर एवं गरीब व असहाय परिवार के लोगो के बीच भोजन की समस्या आ खड़ी हुई है।

बाजार बंद को ले सभी का कार्य ठप्प है जिससे सभी को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में इसलामपुर के कई व्यवसायिक एवं समाजिक कार्यकर्ताओ ने अपने स्तर से इन गरीबों के सहायतार्थ घर -घर जाकर भोजन मुहैया कराने की शुरआत शुक्रवार से शुरू की है जो लॉक डाउन तक चलेगा। इतना ही नही सभी गरीबों को दो-दो दिन के पश्चात नये-नये व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा ताकि उन सभी को अच्छा व स्वादिष्ट भोजन मिलता रहे। इस अवसर पर रजनीश किरण, मुरलीधर, शंकर जैन, चंदन सिंह, गोलू कुमार मंटू कुमार राजकपूर गुप्ता अजीत केशरी, शिवदानी पाण्डेय सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता सहित व्यवसायी लोग शामिल थे।

Other Important News