ख़बरे टीवी – महादलित मोहल्ले में खेतिहर मजदूर संघ नालन्दा ने राहत सामग्री बाँटे गए, करीब 150 पॉकेट जिसमे चावल,दाल,आलू नमक और प्याज का वितरण किया गया साथ मे सभी को मास्क का भी वितरण किया
महादलित मोहल्ले में खेतिहर मजदूर संघ नालन्दा ने राहत सामग्री बाँटे गए, करीब 150 पॉकेट जिसमे चावल,दाल,आलू नमक और प्याज का वितरण किया गया साथ मे सभी को मास्क का भी वितरण किया|
सिलाव के नानंद गांव के महादलित मोहल्ले में खेतिहर मजदूर संघ नालन्दा ने राहत सामग्री बाँटे गए। इस नानंद गांव का नेतृत्व इजीनियर विजय कुमार ने की।खेतिहर मजदूर संघ के सदस्यों ने गावो में करीब 150 पॉकेट जिसमे चावल,दाल,आलू नमक और प्याज का वितरण किया गया साथ मे सभी को मास्क का भी वितरण किया गया। खेतिहर मजदूर संघ के नालन्दा के महामंत्री सुधीर कुमार पटेल ने कहा कि नानंद गांव के मुशहरी टोला और डोमटोली में प्रत्येक घर मे कच्चा राशन का वितरण किया गया।इसकी व्यवस्था हर घर से स्वेच्छा से मांग कर पूर्ण की जा रही है जिसे कोई भी नागरिक भूखा ना रहे।
इस राशन सामग्री में चावल,दाल आलू नमक प्याज दिया गया इस राशन वितरण पूर्व सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया गया। सभी को राशन सामग्री पूर्व सभी को हाथ धोने का डेमो डोमटोली में किया गया और सभी लाभार्थी को हाथ धोकर राशन वितरण किया गया। नानंद गांव के डोमटोली निवासी के लोगो ने लॉकडाउन पालन करने की और घर से बाहर निकलने पर विशेष काम पर मास्क लगाने की शपथ ली। इस सामाजिक कार्य मे सहयोग मास्क आनिल कुमार बिहारशरीफ और अन्य वस्तुएँ पशु चिकित्सक डॉ अंजनी कुमार ने की।
इस मौके पर जिला भारतीय मजदूर संघ जिला संगठन मंत्री बलराम सिंह,जिला मंत्री विश्वजीत कुमार विक्की कुमार,विकास कुमार,सुबोध वीरेंद्र कुमार ,विनोद पांडेय के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे |