November 25, 2024

ख़बरे टीवी – प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को एकंगरसराय क्रिकेट कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

खेल प्रतिभाओं में निखार के लिए प्रतियोगिताएं जरूरी :- मनोज कुमार पंडित, बीडीओ

एकंगरसराय – मुरलीधर प्रसाद केशरी (नालंदा) — प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को एकंगरसराय क्रिकेट कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन बीडीओ मनोज कुमार पंडित, थानाध्यक्ष विवेक राज, एकंगरसराय मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी राजीव प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया, इस अवसर पर बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने कहा कि खेल प्रतिभाओं में निखार के लिए प्रतियोगिताएं जरूरी है, इस प्रकार की टूर्नामेंट से कई प्रतिभाएं सामने आ रही है, थानाध्यक्ष विवेक राज ने कहा कि पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ लोगों के लिए खेलकूद जरूरी है, खेल से लोगों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है, एकंगर सराय मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी राजीव प्रसाद सिंह ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारे व प्रेम बढ़ता है, रविवार को युवा क्रिकेट क्लब मसौढ़ी पटना बनाम सरदार पटेल क्लव गंगा बिगहा एकंगरसराय के बीच मैच खेला गया, इस अवसर पर समाजसेवी विनोद यादव,औगारीधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष रामभूषण दयाल , बी एन यादव, डॉक्टर संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, एस के पाण्डेय, नवल पांडेय, बिंदा प्रसाद, संतोष यादव, खेल प्रेमी चुन्नू सिंह यादव, संतोष कुमार, सुजीत कुमार,शशिकांत वर्मा, रोशन कुमार, रजनीश कुमार, सोनू कुमार ,मुकेश कुमार ,लड्डू कुमार, शुभम कुमार, नागेंद्र कुमार, ओम कुमार ,धनंजय कुमार ,प्रियांशु, प्रभात, राजीव रंजन ,अनिल ,सूरज, दीपक ,गुड्डू समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे |

Other Important News