November 23, 2024

ख़बरे टीवी – लॉक डाउन-5 (अनलॉक-1) को लेकर जिलाधिकारी की मीडिया ब्रीफिंग के महत्वपूर्ण बिंदु

लॉक डाउन-5 (अनलॉक-1) को लेकर जिलाधिकारी की मीडिया ब्रीफिंग के महत्वपूर्ण बिंदु.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र आज होगा कंटेनमेंट जोन से मुक्त।

नगर निगम क्षेत्र में भी 2 जून से प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों की होगी इजाजत.

कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉक डाउन का होगा अनुपालन.

बस /ऑटो /ई-रिक्शा आदि में निर्धारित सीटिंग क्षमता के अनुसार ही परिचालन की अनुमति। सवारी वाहनों को नियमित करना होगा सैनिटाइज। सभी सवारियों एवं वाहन कर्मियों के लिए अनिवार्य होगा मास्क लगाना.

दुकानों/ प्रतिष्ठानों में भी मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग की होगी अनिवार्यता। एक बार में 5 से अधिक ग्राहकों का नहीं हो जमावड़ा।

रात्रि 9:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू.

सिर्फ श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कैटेगरी ‘ए’ वाले क्षेत्रों से आने वाले श्रमिकों को ही 15 जून तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। शेष अवधि होम क्वॉरेंटाइन में बिताएंगे लोग। 15 जून के बाद सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर होंगे बंद।

इंडिविजुअल सेंपलिंग के साथ-साथ समूह सेंपलिंग (पुल सेंपलिंग) द्वारा कराई जा रही है जांच। पुल सेंपलिंग में बगैर लक्षण वाले प्रवासियों, इनके संपर्क में आने वाले लोगों तथा भीड़भाड़ वाले इलाके से रेंडम पुल सेंपलिंग कराई जा रही है।

Other Important News