September 16, 2024

ख़बरे टीवी – संत जोसफ पब्लिक स्कूल में निःशुल्क दांत जांच शिविर का आयोजन मगध डेंटल क्लीनिक के दंत चिकित्सको के द्वारा गया किया

मुरलीधर केशरी, इसलामपुर (नालंदा) — इसलामपुर प्रखंड के खुदागंज बाजार स्थित संत जोसफ पब्लिक स्कूल में निःशुल्क दांत जांच शिविर का आयोजन मगध डेंटल क्लीनिक के दंत चिकित्सको के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर 350 स्कूली बच्चों एवं अभिभाबको के दांतों का निःशुल्क जांच एवं मुफ्त दवा वितरण प्रसिद्ध दंत चिकित्सक श्रीमती मीरा एवं डॉक्टर उमाशंकर ने किया।इस मौके पर बच्चों एवं अभिभाबको को जागरूक करते हुए डॉक्टर मीरा ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए दांतो का समुचित देखरेख बहुत जरूरी है,क्योंकि दांत शरीर का सबसे अनमोल मोती है,दांत स्वस्थ रहेगा तभी हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा,डॉक्टर उमाशंकर कुमार ने बच्चों को प्रतिदिन अच्छी तरह से सुबह शाम ब्रश से साफ करने की सलाह दी एवं खाना खाने के बाद अच्छे से कुल्ला करने को कहा।


इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक विक्की कुमार सिंह ने बच्चों से दांतों में कोई भी परेशानी होने पर डेंटिस्ट के पास जाने की अपील की।।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विवेक गोस्वामी, सचिव निशांत कुमार सिन्हा,नीतू सिंह,सुशांत, मधुरेन्द्र, ऋषव राज,आतिफ धर्मेंद्र,सुलेखा,संगीता,एवं सैकड़ो लोग उपस्थित थे।