December 6, 2024

 ख़बरे टीवी – खोरमपुर गाँव मे शनिवार को आम रास्ते को लेकर उत्पन्न विवाद मे हुई जमकर मारपीट की घटना मे एक महिला समेत चार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गया

खोरमपुर गाँव मे शनिवार को आम रास्ते को लेकर उत्पन्न विवाद मे हुई जमकर मारपीट की घटना मे एक महिला समेत चार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गया

मुरलीधर प्रसाद केशरी, इसलामपुर ( नालन्दा ) – इसलामपुर थाना क्षेत्र के खोरमपुर गाँव मे शनिवार को आम रास्ते को लेकर उत्पन्न विवाद मे हुई जमकर मारपीट की घटना मे एक महिला समेत चार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी लोगों मे अनील कुमार राॅय , शांति देवी , श्रवण कुमार एवं नागेन्द्र प्रसाद शामिल है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणो ने सभी जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया । जहां चारों जख्मी का इलाज करवाया जा रहा है। घटना के संबंध मे खोरमपुर गाँव के ग्रामीणो ने बताया कि गाँव के ही नागेन्द्र प्रसाद सिंह एवं उसके भाई सुरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा अपने घर के बगल मे आने जाने वाले आम रास्ते को बंद कर दीवार लगा दिया गया | जिसका गाँव के कई ग्रामीणो द्वारा विरोध किया गया।जिससे आक्रोशित दोनो की बीच मारपीट की घटना घटी है।ग्रामीणों ने बताया कि उक्त आम रास्ते पर विगत कई वर्षों से ग्रामीण लोगों आते जाते रहे है।लेकिन दोनो भाईयों के द्वारा रास्ते को बंद कर दीवार लगा दिया गया।घटना को लेकर इसलामपुर थाना मे दोनो ओर से लिखित आवेदन दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन मे लगी है।