ख़बरे टीवी – जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, पुलिस कर्मियों द्वारा बिहार शरीफ शहर में लॉक डाउन को लेकर फ्लैग मार्च
जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, पुलिस कर्मियों द्वारा बिहार शरीफ शहर में लॉक डाउन को लेकर फ्लैग मार्च।
सड़क पर फालतू के घूमने बाले, एक जगह पर इकट्ठा होने बाले व अनावश्यक दुकानदारों व लोगो को दी चेतावनी , नालंदा जिला वासियों को अभी तक नहीं समझ में आ रहा है लॉग डाउन का मतलब आराम से हो रही है सड़कों पर सैर सपाटा बिना मतलब के भी घूमते नजर आ रहे हैं|
लोग कई बिना जरूरत की दुकानें भी रही खुली कई मोहल्लों व सड़कों पर झुंड बनाकर वार्तालाप कर रहे हैं लोग इन्हीं सब कारणों को देखते हुए पुलिस को लेना पड़ रहा है, ऐसा फैसला अगर प्यार की भाषा ना समझ में आए तो चलेगी पुलिसिया भाषा,
क्योंकि हर एक वह देश जो कोरोना वायरस बीमारी से संक्रमित है उन्होंने अपने देश में लॉक डाउन करके ही अपने यहां पाया है काबू इसी वजह से हमें भी जागरूक होकर हम और हमारे लोगों के लिए करना होगा लॉक डाउन का पालन।