September 20, 2024

ख़बरे टी वी – कार्य के गुणवत्ता की स्थिति संबंधित अन्य बिंदुओं पर जांच दल द्वारा जांच की जाएगी, जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह

नगर निगम बिहार शरीफ के वार्ड संख्या 11, 21, 31 एवं 41 में नल जल योजना तथा पक्की गली नाली योजना की होगी जांच

जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने नगर निगम बिहार शरीफ क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 11, 21, 31 एवं 41 में सभी नल जल योजना तथा पक्की गली नाली योजना की जांच का आदेश दिया है।
इन वार्डों में योजनाओं की जांच के लिए जांच दल गठित की जा रही है। जांच दल द्वारा शनिवार को संबंधित वार्डों में विभिन्न योजनाओं की जांच की जाएगी।
जांच के क्रम में टेंडर की तिथि, कार्य प्रारंभ होने की तिथि, कार्य पूर्ण होने की तिथि तथा कार्य के गुणवत्ता की स्थिति संबंधित अन्य बिंदुओं पर जांच दल द्वारा जांच की जाएगी।

Other Important News