December 6, 2024

ख़बरे टीवी – जिला पदाधिकारी ने बिग बाजार एवं विशाल मेगा मार्ट के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों को खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति का दिया गया निर्देश

जिला पदाधिकारी ने बिग बाजार एवं विशाल मेगा मार्ट के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों को खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति का दिया गया निर्देश

जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज बिग बाजार एवं विशाल मेगा मार्ट के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बताया गया कि आवश्यक सामग्रियों की दुकान तक आपूर्ति में किसी भी तरह की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी। इन स्टोर के प्रतिनिधियों को होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लोगों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। स्टोर के सभी स्टाफ एवं डिलीवरी ब्वॉय को स्टोर प्रबंधन की तरफ से पहचान पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया ताकि उनके मूवमेंट में इसी तरह की कठिनाई नहीं हो।
दोनों स्टोर द्वारा मोबाइल नंबर के माध्यम से आर्डर लिया जाएगा तथा घर पर ही सामग्रियों की आपूर्ति की जाएगी। होम डिलीवरी के लिए स्टोर द्वारा 25 से ₹50 तक का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।
होम डिलीवरी के लिए बिग बाजार द्वारा उपलब्ध कराया गया नंबर
9473551947 व्हाट्सएप
8083362038 व्हाट्सएप
7079479561 व्हाट्सएप

टेलीफोन कॉल के माध्यम से आर्डर करने के लिए
9162303551
8083362038
7004048357

विशाल मेगा मार्ट द्वारा टेलीफोन के माध्यम से आर्डर प्राप्त करने के लिए जारी नंबर
7488353422
9599212548

दोनों स्टोर द्वारा बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र में होम डिलीवरी की जा सकेगी