December 6, 2024

ख़बरे टीवी – जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग + 5 किलोग्राम चावल मुफ्त में वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश

जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक

जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।
बैठक में सभी पदाधिकारियों को नोवेल कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए:-

बैंक की शाखाओं एवं सीएसपी पर जरूरतमंद लोगों द्वारा खाता से राशि निकालने में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश।

सभी बैंक शाखाओं में सोशल डिस्टेंसिंग/ सैनिटाइजेशन के अनुपालन के लिए एक एक कर्मी को प्राधिकृत करने का निर्देश।
सभी पदाधिकारियों को भ्रमणशील रह कर बैंक की शाखाओं /सीएसपी में सोशल डिस्टेंसिंग/ सैनिटाइजेशन का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश

जिला में बुखार/ खांसी के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान के लिए दवा दुकानदारों के माध्यम से ऐसे लक्षण के लिए दवा लेने वाले व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने का निर्देश।
ऐसे लक्षण वाले व्यक्तियों से संपर्क कर उनकी सतत ट्रैकिंग तथा आवश्यकता पड़ने पर कोविड-19 टेस्टिंग के लिए सैंपल लिया जाएगा।
प्रखंडों एवं पंचायतों में प्रचार कार्य में लगे वाहनों के माध्यम से बुखार/ खांसी के लक्षण वाले व्यक्तियों को इस आशय की सूचना जिला स्तरीय मेडिकल हेल्पलाइन (06112-236794) को देने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश।
ऐसी सूचना देने वाले व्यक्तियों की सतत ट्रैकिंग की जाएगी तथा आवश्यकता पड़ने पर सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।

खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण को लेकर दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश:-
———————


जहां मार्च माह के खाद्यान्न का वितरण शेष है अविलंब वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश
अप्रैल माह के खाद्यान्न का वितरण निर्धारित मात्रा एवं दर के अनुसार भुगतान के आधार पर सुनिश्चित कराने का निर्देश
अप्रैल माह के खाद्यान्न के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्ड धारी प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलोग्राम चावल मुफ्त में वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश।
इसी प्रकार मई एवं जून माह के खाद्यान्न के साथ भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्ड धारी व्यक्ति को 5 किलोग्राम चावल(प्रति व्यक्ति) मुफ्त में दिया जाएगा।
अप्रैल माह के खाद्यान्न को डीलर तक पहुंचाने में राजगीर एवं सिलाव प्रखंड की स्थिति असंतोषप्रद पाई गई। इस संबंध में एजीएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है।

मई माह के खाद्यान्न का एफसीआई से उठाव 10 अप्रैल तक सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को दिया गया।
अब तक मई माह के लिए लगभग 35% खाद्यान्न का उठाव एसएफसी द्वारा किया गया है। उठाव में तेजी लाने के लिए वाहनों की संख्या में आवश्यकतानुसार वृद्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को प्रत्येक दिन ट्रांसपोर्टर एवं गोदाम के एजीएम के साथ बैठक कर खाद्यान्न के उठाव की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।
खाद्यान्न के वितरण की जांच सभी प्रखंड /अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तर से भी दल क्षेत्र में जाकर खाद्यान्न वितरण की जांच करेगा। जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से भी उपभोक्ताओं से दूरभाष के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली जाएगी। कहीं भी अनियमितता पाए जाने पर संबंधित डीलर/ पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खाद्यान्न वितरण से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत लोग जिला स्तर नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या 06112- 233168 पर दे सकते हैं।
जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को खाद्यान्न उठाव/ वितरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ससमय वितरण सुनिश्चित सुनिश्चित कराने का स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है।