October 18, 2024

ख़बरे टीवी – रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के द्वारा लॉक डाउन के दौरान चलाएं जा रहे प्रोजेक्ट कोई भूखा ना रहे के तहत बिहारशरीफ स्थित मोरा पिचासा छज्जु मोहल्ला एवं पुलपर मोहल्ले के परिवारों के बीच राशन का वितरण

रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के द्वारा लॉक डाउन के दौरान चलाएं जा रहे प्रोजेक्ट कोई भूखा ना रहे के तहत बिहारशरीफ स्थित मोरा पिचासा छज्जु मोहल्ला एवं पुलपर मोहल्ले के परिवारों के बीच राशन का वितरण

रंजीत कुमार,रंजीत कुमार, ख़बरे टीवी, बिहार शरीफ – रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के द्वारा लॉक डाउन के दौरान चलाएं जा रहे प्रोजेक्ट कोई भूखा ना रहे के तहत बिहारशरीफ स्थित मोरा पिचासा छज्जु मोहल्ला एवं पुलपर मोहल्ले के करीब 41 गरीब जरुरत मंद परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया एवं लॉक डाउन के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच वाटर बोतल का वितरण किया|

क्लब के द्वारा लगातार कई दिनों से गरीब व असहाय परिवारों को सहायता प्रदान किया जा रहा है, इस मौके पर परियोजना निदेशक राजा बाबू ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे गरीब असहाय जरूरतमंदों चिन्हित कर उन परिवारों को क्लब के द्वारा खाद्य सामग्री पहुंचाया जा रहा है| ताकि इन गरीब एवं दिहाड़ी मजदूरी करने वाले परिवारों को खाने-पीने की समस्या उत्पन्न ना हो इस समाज सेवा के लिए रोटरी क्लब नालंदा के द्वारा लॉक डाउन के समाप्ति तक क्लब के द्वारा जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान किया जाएगा| इस मौके पर रोटेरियन योगेश व्यास, रोटेरियन रविशंकर और रोटेरियन राजा बाबु ने सहयोग किया इसके अलावे कई सदस्य मौजूद थे|

Other Important News