October 18, 2024

ख़बरे टीवी – नालंदा डाक विभाग के द्वारा लॉकडाउन अवधि में दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक पुल के समीप महादलित परिवारों एवं मजदूरों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण

नालंदा डाक विभाग के द्वारा लॉकडाउन अवधि में दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक पुल के समीप महादलित परिवारों एवं मजदूरों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण|

रंजीत कुमार, ख़बरे टीवी, बिहार शरीफ – नालंदा डाक विभाग के द्वारा लॉकडाउन अवधि में दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक पुल के समीप महादलित परिवारों एवं मजदूरों के बीच चूड़ा, गुड, बिसकुट, साबुन आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया गया| डाक अधीक्षक उदयभान सिंह के दिशा निर्देश पर डाक कर्मियों के सहयोग से ये राहत सामग्री पहुंचाई गयी | इस लॉक डाउन मे डाक विभाग की यह चौथी पहल है, जिसमे गरीब लोगो के बीच राहत सामग्री पहुंचाई गयी है | श्री सिंह ने बताया की कई बुद्धिजीवी लोग प्रेरित होकर लॉक डाउन अवधि मे गरीब लोगो के बीच राहत सामग्री पहुँचने का कार्य कर रहे है |

इस संदर्भ मे हमारे माननीय सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार जी के द्वारा भी डाक बिभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गयी है एवं प्रसंसनीय पत्र भी विभाग को प्राप्त हुआ है | देर शाम मंगलबार को भारतीय मजदूर संघ द्वारा भी आभार प्रकट किया गया है, इस लॉक डाउन अवधि मे जहां एक तरफ बैंको मे काफी भीड़ देखी जा रही है, वही दूसरी तरफ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ए॰ ई॰पी॰ एस (आधार एनेब्ल पेमेंट सिस्टम ) के माध्यम से लगातार अपनी सेवाएँ लोगो को उनके द्वार पे दे रही है, साथ ही कोरोना वाइरस के प्रति जागरूकता एवं सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा जा रहा है| इस मौके पर पोस्टमास्टर बिहार शरीफ नरोत्तम कुमार , जनसम्पर्क निरीक्षक राजू सिंह , कुमार अभिषेक, रवि कुमार आदि मौजूद थे |

Other Important News