December 4, 2024

ख़बरे टीवी – भाकपा-माले व ऐक्टू ने देशव्यापी शोक व धिक्कार दिवस का आह्वान पर माले जिला कार्यालय बिहारशरीफ पर प्रदर्शन किया गया.

भाकपा-माले व ऐक्टू ने देशव्यापी शोक व धिक्कार दिवस का आह्वान पर माले जिला कार्यालय बिहारशरीफ पर प्रदर्शन किया गया.

◆ लाॅकडाउन में हो रहे जनसंहार के लिए मोदी सरकार जिम्मेवार.

◆ विशाखा गैस लीक व ट्रेन से रौंद कर मारे गए मजदूरों के प्रति जताया शोक.

◆ भाकपा-माले व ऐक्टू ने संयुक्त रूप से मनाया धिक्कार दिवस.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – बिहारशरीफ, 9 मई 2020 लाॅकडाउन में हो रहे लगातार जनसंहार के लिए बिना प्लान किए लाॅकडाउन और प्रधानमंत्री मोदी की मजदूर विरोधी नीतियों को मुख्य रूप से जिम्मेवार बताते हुए, भाकपा-माले व ऐक्टू ने देशव्यापी शोक व धिक्कार दिवस का आह्वान पर हाथों में पोस्टर लेकर शारीरिक दूरी मेंटेन करते हुए , माले जिला कार्यालय बिहारशरीफ पर प्रदर्शन किया गया.
‘मजदूरों की जानें सस्ती नहीं-मोदी सरकार जवाब दो’, सभी प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से घर पहुंचाओ, असुरक्षित फैक्टरियों के कारण लोगों की अकारण मौत का जिम्मेवार कौन- मोदी जवाब दो, भूख से मौत का जिम्मेवार कौन – नरेंद्र मोदी जवाब दो ! आदि नारों की तख्तियां भी लगाए हुए थे.

नेताओं ने विशाखापट्नम गैस लीक कांड और महाराष्ट्र में ट्रेन से रौंद कर मार दिए गए प्रवासी मजदूरों की वीभत्स घटनाओं को राष्ट्रीय शोक की संज्ञा दी और 2 मिनट का मौन रख कर मारे गए सभी मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गई . लाॅकडाउन के दौरान मजदूरों की यातनाओं व परेशानियों का कोई अंत ही नहीं हो रहा है. दोनों वीभत्स घटनाओं की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच, विशाखापट्टनम में लापरवाही बरतने वाले एलजी पाॅलिमर और सरकारी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई, इन हादसों की जबावदेही तय करने, मृतक परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा व हर प्रकार की सहायता की गारंटी व देखभाल तथा सभी प्रवासी मजदूरों की सकुशल घर वापसी की मांग उठाई.

इस प्रतिवाद कार्यक्रम में भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य- पाल बिहारी लाल , एक्टू के राज्य उपाध्यक्ष- मकसूदन शर्मा , ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन के जिला सचिव- रामदेव चौधरी , आइसा के जिला संयोजक- जयन्त आनंद , ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष- किशोर साव , बी० रा० स्था० कर्म० महासंघ नगरनिगम बिहारशरीफ सचिव- मनोज दास , माले नेता- रामप्रीत केवट , विनोद रजक , मुन्ना कुमार , सुभाष शर्मा शामिल थे ।