ख़बरे टीवी – परवलपुर प्रखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉक डाउन से गरीबों के बीच जा जाकर उप प्रमुख अच्छा सिंह इन गरीबों को चावल, आटा, आलू, नमक का मार्क्स वितरण किया
परवलपुर प्रखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉक डाउन से गरीबों के बीच जा जाकर उप प्रमुख अच्छा सिंह इन गरीबों को चावल, आटा, आलू, नमक का मार्क्स वितरण किया
गोल्डन कुमार, ख़बरे टीवी ( परवलपुर ) – परवलपुर प्रखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉक डाउन से गरीबों को कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है. इन गरीबों के बीच जा जाकर उप प्रमुख अच्छा सिंह इन गरीबों को चावल, आटा, आलू, नमक, मार्क्स,
कई गांव में जा जाकर 200 से अधिक गरीबों को रोज वितरण कर रहे हैं, गरीबों को कहना है, मेरे लिए मसीहा का सम्मान है, जो बुरे वक्त में मेरे चूल्हा जलाने में, पेट को भूख मिटाने का काम कर रहे हैं, कई लोगों ने बताया कि मेरी दुआ है, ऐसे और नेक काम अक्षय सिंह करें|
इस मौके पर अजय सिंह ने बताया कि, यह तो जनता का दिया हुआ आशीर्वाद है, और प्यार है, इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं, जितना हो सके जितना हम करेंगे, इतना ही नहीं उपप्रमुख अच्छा सिंह ने बताया कि, हरि गांव में जा जाकर मेरे साथ और भी कार्य करता है, जो इस दुख की घड़ी में मेरे साथ साथ चल रहे हैं, हर एक गांव में जा – जा कर राशन वितरण हम लोग कर रहे हैं, यह युवा का बहुत अच्छी पहल है, सेवा करने का यही तो ऐसा अवसर मिला है|
आइए किन्ही को और भी इस सेवा में भाग लेना है, तो संपर्क करें गरीबों को मदद करें और साथ ही साथ इन्होंने सोशल डिस्टेंस भी बनाए रखें |