ख़बरे टी वी – प्रखंड कार्यालय परिसर हिलसा, नालंदा में परिवहन मेला में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत ग्रामीणों की भीड़
दिनांक -14.12.2019 को प्रखंड कार्यालय परिसर हिलसा, नालंदा में परिवहन मेला में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत ग्रामीणों की भीड़, जहां चयनित लाभार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया |
आयोजित परिवहन मेला में स्वीकृत 24 लाभुको के विरुद्ध 18 लाभुको के द्वारा वाहन क्रय किया गया, चयनित लोगों को गाड़ियों की चाभीयां दी गई है|
जिसमे मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के चयनित लाभार्थियों को वाहन क्रय करने हेतु सभी प्रकार के वाहन एजेंसियों के प्रतिनिधि अपने वाहन के साथ मौजूद रहें।
साथ ही साथ ऐसे लाभुक जिन्हें वाहन क्रय करने हेतु ऋण की आवश्यकता थी, वाहन क्रय करने लिए लगभग सभी फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें, अपनी आवश्यकता और इच्छानुसार वाहन फाइनेंस कराने की सुविधा थी, इसके अलावे परिवहन मेला में जिला परिवहन कार्यालय, नालंदा के प्रतिनिधि भी थे,

जो क्रय किये गए वाहनों का ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी किए साथ ही साथ चयनित लाभुकों द्वारा क्रय किये गए वाहनों हेतु मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की अनुमन्य राशि भी उनके खाते में भेज दी गई। परिवहन मेला में वाहनों का मूल्य एजेंसी के शो रूम प्राइस से कम था।
जिला परिवहन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए इस शानदार अवसर को लोगों ने बिल्कुल हाथ से जाने नहीं दिए।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार एवं जिला परिवहन कार्यालय के कई लोग साथ ही लोन देने वाले बैंक के कर्मी व गाड़ी एजेंसी के कई संचालक मौजूद थे |