ख़बरे टीवी – बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी द्वारा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआर एम एस) परियोजना अंतर्गत राज्य के सभी नियमित कर्मियों के सेवा पुस्त (सर्विस बुक) को डिजिटाइज करने की योजना पर अमल किया जा रहा है
सभी नियमित कर्मियों का सेवा पुस्त होगा डिजिटाइज, सभी डीडीओ को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी द्वारा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआर एम एस) परियोजना अंतर्गत राज्य के सभी नियमित कर्मियों के सेवा पुस्त(सर्विस बुक) को डिजिटाइज करने की योजना पर अमल किया जा रहा है।
इस कार्य के लिए डेटाबेस तैयार करने हेतु सभी जिलों के विभिन्न कार्यालयों के मेकर, चेकर एवं अप्रूवर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
नालंदा जिला के सभी डीडीओ (अप्रूवर) सहित मेकर एवं चेकर को भी हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यह प्रशिक्षण केके यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट बेरौटी, नेपुरा, बिहार शरीफ के कंप्यूटर लैब में दिया जा रहा है।
यह प्रशिक्षण 20 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है तथा 31 जनवरी तक दिया जायेगा। प्रशिक्षण के लिए विभिन्न तिथियों के लिए डीडीओ कार्यालय का रोस्टर बनाया गया है। जिसके अनुरूप संबंधित डीडीओ निर्धारित तिथि में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
जिला स्तर पर आईटी मैनेजर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को अपनी देखरेख में करा रहे हैं। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।