November 25, 2024

ख़बरे टी वी – आगामी १९ जनवरी को लगने वाली मानव शृंखला को जन आंदोलन का रूप देने के लिए ज़िले में संकल्प सभा सह कार्यशाला का आयोजन किया गया

आगामी १९ जनवरी को लगने वाली मानव शृंखला को जन आंदोलन का रूप देने के लिए ज़िले में संकल्प सभा सह कार्यशाला का आयोजन किया गया

बिहारशरीफ़(नालन्दा) जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति समेत विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को लेकर आगामी १९ जनवरी को लगने वाली मानव शृंखला को जन आंदोलन का रूप देने के लिए ज़िले के ब्राण्ड ऐंबेसडर आशुतोष कुमार मानव की उपस्थिति में विभिन्न विद्यालयों से जुड़े बाल संसद के मंत्रियों ने भी अपनी अपनी कमर कस ली है.शुक्रवार को ज़िला मुख्यालय स्थित कई विद्यालयों में जल जीवन हरियाली को लेकर संकल्प सभा सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को पानी की बर्बादी रोकने का सामूहिक संकल्प ज़िले के आइकन सह समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव द्वारा दिलाया गया. उन्होने इस अवसर पर उपस्थित बाल संसद के समस्त मंत्रियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज कल जिस प्रकार जल का दुरुपयोग हो रहा है अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में हम सबको पीने योग्य पानी तक नसीब नहीं होगा. रोज़मर्रा के जीवन में ऐसा कई बार होता है जब हम धड़ल्ले से पानी का दुरुपयोग कर देते हैं. पानी की बर्बादी करने वाले लोग अपनी आने वाली पीढ़ी के सबसे बड़े शत्रु हैं . मानव ने कहा कि जिन्होंने अपने गाँव में पुरखों द्वारा निर्मित कई तरह के जल श्रोतों का ख़ात्मा कर दिया है उनपर आने वाला भविष्य निश्चित रूप से सवाल पैदा करेगा. आम तौर पर सभी जगह ऐसा देखा जाता है कि लोग स्नान करने, पशु धोने, बर्तन माँजने से लेकर कपड़ा आदि साफ़ करने में जमकर पानी का दुरुपयोग कर देते हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. जल बर्बादी की ऐसी आदतों से मुक्ति पाना आज के समय की सबसे बड़ी माँग है. जल संचय के साधन की कमी की वजह से गाँव और शहर दोनो जगह का भू जल स्तर काफ़ी तेज़ी से घट रहा है. कहीं कहीं तो पानी के लिए काफ़ी लम्बी लाईन तक देखी जा रही है. ऐसी परिस्थिति में अगर समय रहते पानी का हम अधिक से अधिक संचय नहीं करेंगे तो आने वाले समय में काफ़ी मुसीबतें आने वाली हैं जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते.उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि ज़िले में चल रहे जल जीवन हरियाली को जन- आन्दोलन बनाने के साथ साथ आगामी १९ जनवरी को लगने वाली मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आने की ज़रूरत है. इसी क्रम में जल जीवन हरियाली मुहिम को तेज़ करने में जुटे समाजसेवी मानव ने उपस्थित बाल संसद के मंत्रियों को वर्षा जल संरक्षण, पौधारोपण, तालाब की महत्ता, जल छाजन जैसे विषयों की विस्तार से जानकारी देते हुए अपने अपने सहयोगियों एवं गाँववालों को भी प्रेरित करने का संकल्प दिलाया. मौक़े पर शिक्षाविद सुमन कुमार निराला,बिनोद कुमार, राजेंद्र चौधरी, शीला कुमारी, रेणु कुमारी, शायदा रहमान, सुग्रीव कुमार, मुस्कान कुमारी, किरण कुमारी, अमीषा कुमारी, सपना सिंह, नेहा कुमारी, अंजली सिन्हा समेत कई लोग उपस्थित थे|

Other Important News