November 24, 2024

ख़बरे टीवी – नालंदा सासंद कौशलेंद्र कुमार के अनुरोध पर एक बार फिर अल्ट्राट्रेक लिमिटेड ने इस लॉक डॉन में नालंदा वासियों के लिए राहत सामग्री वितरित किए

नालंदा सासंद कौशलेंद्र कुमार के अनुरोध पर एक बार फिर अल्ट्राट्रेक लिमिटेड ने इस लॉक डॉन में नालंदा वासियों के लिए राहत सामग्री वितरित किए

।। घर पे रहे , सतर्क रहें सुरक्षित रहें ।।

नालंदा सासंद श्री कौशलेंद्र कुमार के अनुरोध पर एक बार फिर अल्ट्राट्रेक लिमिटेड (शाहजहांपुर) ने इस लॉक डॉन में नालंदा वासियों एवं नालंदा-पटना बॉर्डर पर स्थित दनियावाँ प्रखंड के विभिन्न गांव में भी लगभग 600 पैकेट राहत सामग्री वितरित किए। लॉक डाउनलोड में फंसे सभी गरीब, शोषित, पीड़ित ,लाचार ,बेसहारा, लोगों के लिए बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के अलावा सरकारी, अर्द्ध सरकारी,गैर सरकारी,समाज सेवी संस्था भी आगे आकर मदद कर रहे हैं और मानवता का परिचय दे रहे है। बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देशवासियों के लिए, जो हो रहा है वह लगातार कर रहे हैं। साथ ही सभी लोग देश की जनता से आग्रह कर रहे हैं कि वह लॉक डाउन का मजबूती से पालन करें एवं सामाजिक दूरी बनाये रखे। यही सबसे उचित उपाय हैं। इस पुनीत कार्य के लिए नालंदा सासंद ने अल्ट्राटेक लिमिटेड (शाहजहांपुर) के प्लांट हेड – आशुतोष तिवारी, एचआर हेड- राकेश कुमार एवं शशि प्रकाश,सुजीत कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है, साथ ही सांसद श्री कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क बांटने का भी अनुरोध किया है, प्लांट हेड आशुतोष तिवारी ने भी सांसद श्री कुमार जी को आश्वस्त किया कि जितना हो सके अल्ट्राटेक इस विपदा में लोगों का मदद करते रहेगी,

वही दूसरी ओर मा° नालंदा सांसद श्री कुमार के सौजन्य एवं श्री अजय गोयनका (अध्यक्ष) जोगीवाड़ा साड़ी एसोसिएशन, चाँदनी चौक- दिल्ली के सहयोग से दिल्ली स्थित नरेला, बुराड़ी, आजादपुर सब्जी मण्डी व इसके आसपास और घिटोरिनी (मेहरौली) में भी राशन वितरित करने के अलावा पे°टी°एम° के माध्यम से भी सहायता पहुचाने का काम किया गया। अभी भी मा° नालंदा सांसद श्री कुमार के द्वारा दिल्ली एवं कोलकाता में फंसे गरीब मजदूरों को हरसंभव राहत पहुचाने का काम लगाता किया जा रहा |है।

इसके अतिरिक्त मा° नालंदा सांसद श्री कुमार द्वारा, बिहार भवन, दिल्ली सहित स्थानीय सांसद व सामाजिक संगठनों के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में फंसे नालंदा के हजारों गरीब मजदूरों और जरूरतमंदों को भी राशन सहित खाने की व्यवस्था करने का काम किया जा रहा है।
।। घर पे रहे , सतर्क रहें सुरक्षित रहें ।।

Other Important News