October 19, 2024

ख़बरे टीवी – सामाजिक कार्यकर्ता के साथ नालंदा पुलिस के जवानों ने भी मिलकर गरीब व असहाय लोगों को मुहैया कराए भोजन व पानी

सामाजिक कार्यकर्ता के साथ नालंदा पुलिस के जवानों ने भी मिलकर गरीब व असहाय लोगों को मुहैया कराए भोजन व पानी

गोल्डन कुमार, ख़बरे टीवी,( परवलपुर )- पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉक डाउन में रखा गया है इसी कड़ी में परवलपुर प्रखंड के कुछ गरीबों को कठिनाइयां झेलना पड़ रहा है, इसी दौरान कुछ मददगार के रूप में जिला महामंत्री, नालंदा- आर्यन कुमार , शंकर डी पंचायत के उपसरपंच- पप्पू रविदास इनके साथ – साथ थाना के कुछ कर्मचारी भी मौजूद थे, जिन्होंने गरीब व असहाय लोगों के बीच उनके घरों में जा जाकर भोजन पानी जैसे आवश्यक वस्तु का वितरण किया, साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा|

समाज में इस तरह के काम करने वाले को हर हाल में लोगों के तरफ से प्रोत्साहन मिलना चाहिए साथ ही समाज के उन लोगों को भी प्रेरणा मिलनी चाहिए जो कि खुद सक्षम है, उन्हें हर हाल में वैसे लोगों को मदद करनी चाहिए जो कि असहाय हैं, यह हमारा धर्म ,कर्म और कर्तव्य भी है, परवलपुर के प्रखंड बाजार में यह युवा का बहुत अच्छा सराहनीय कदम है, इस मुसीबत की घड़ी में इन्होंने कदम उठाया है कि जितना हम से होगा उतना हम लोगों के द्वारा भरसक प्रयास होगा कि रोज कम से कम 100 – 200 पैकेट रोज भोजन हम इन लोगों को मुहैया करेंगे |

 

Other Important News