ख़बरे टीवी – तीन परिवार कोरोना वायरस संक्रमित के चपेट में आने के बाद गढ़पर मोहल्ला ने सर्वसम्मति से अपने मोहल्ले को सील करने का फैसला किया, इसकी सूचना नालंदा यूथ आइकॉन रितेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दिया.
तीन परिवार कोरोना वायरस संक्रमित के चपेट में आने के बाद गढ़पर मोहल्ला ने सर्वसम्मति से अपने मोहल्ले को सील करने का फैसला किया, इसकी सूचना नालंदा यूथ आइकॉन रितेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दिया.
( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – नालंदा जिला के बिहार शरीफ प्रखंड के गढ़पर स्थित नेहरु युवा केंद्र नालंदा के रास्ता भी सील। कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप से गढ़पर स्थित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी —- श्री सिंह के यहाँ तीन परिवार संक्रमित , —- श्री कुमार वरिष्ठ वकील 4 परिवार संक्रमित , —– श्री सिंह वरिष्ठ समाजसेवी तीन परिवार संक्रमित कोरोनावायरस के चपेट में आने के बाद गढ़पर मोहल्ला के निवासी गोपी कृष्णा ने सर्वसम्मति से अपने मोहल्ले को सील करने का फैसला किया। जिसमें नेहरू युवा केंद्र नालंदा कार्यालय भी 31 जुलाई तक पूर्णता बंद रहेगा। इसकी सूचना नालंदा यूथ आइकॉन रितेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके लोगों की जानकारी दिया।