ख़बरे टीवी – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद से वहाँ ड्यूटी कर रहे वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी के 6 इंटर्न छात्र ऐहतियाती कदम उठाते हुए खुद सेल्फ क्वारंटाइन में चले गए
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद से वहाँ ड्यूटी कर रहे वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी के 6 इंटर्न छात्र ऐहतियाती कदम उठाते हुए खुद सेल्फ क्वारंटाइन में चले गए
बिहारशरीफ के सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद से वहाँ ड्यूटी कर रहे वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी के 6 इंटर्न छात्र ऐहतियाती कदम उठाते हुए खुद सेल्फ क्वारंटाइन में चले गए हैं। ये छात्र विम्स कैंपस मैं ही क्वारंटाइन रहंगे जहाँ इनका जांच के लिए ब्लड सेम्पल लिया जायेगा। बता दे कि बिहारशरीफ में चिकित्सक के पोसिटिव रिपोर्ट आने की खबर से अस्पताल में हड़कम्प मचा है । विम्स पावापुरी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे 2015 बैच के क्वारंटाइन छात्र ने बताया कि ,
हमलोग तीन इंटर्न छात्रों की ड्यूटी बिहारशरीफ अरवण पीएचसी अस्पताल में लगी थी । सभी छात्र कोरोना पोस्टिव चिकित्सक के पास 3 दिन पूर्व ही जोइनिंग लेटर लेने के लिए उनके पास गए थे एव उसके बाद से ही ड्यूटी कर रहे थे । चिकित्सक के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद के बाद इन तीनों छात्रों को ड्यूटी से रिलीफ देकर वापस मेडिकल कॉलेज पावापुरी लाया गया और उनसे पूछताछ के बाद उनके साथ सम्पर्क में आये तीन अन्य छात्रों को भी विम्स आपताल पावापुरी में सेल्फ कोरिटीन किया गया है ।
साथ ही इसके बाद से विम्स अस्पताल में भी लोगों की चिंता बढ़ गयी है । इधर अस्पताल अधीक्षक एक बैठक कर इसकी पूछताछ कर आगे की रणनीति बनाने और सम्पर्क में आये लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है|