November 24, 2024

ख़बरे टीवी – खाना बनाने के दौरान गैंस के पाइप में लगी आग, फटा सिलेंडर, मकान हुआ ध्वस्त, ध्वस्त मकान देखने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

खाना बनाने के दौरान गैंस के पाइप में लगी आग, फटा सिलेंडर, मकान हुआ ध्वस्त, ध्वस्त मकान देखने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़.

अनीशा सिन्हा, नूरसराय ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – गुरुबार की दोपहर नूरसराय थाना क्षेत्र के नोनौरा बेलदारी गांव में खाना बनाने के दौरान गैंस के पाइप में आग लग गयी। आग लगने से गैंस सिलेंडर घर में फट गया जिससे दो कमरे ध्वस्त हो गया। हालांकि परिवार सुरक्षित रह गये।

बताते चले कि गांव के अशोक चौहान की पुत्री रंजू कुमारी घर में गैंस सिलेंडर से खाना बना रही थी। अचनानक सिलेंडर के पाइप में आग लग गया। आग की लपटें तेज होते देख रंजू घर से जैसे ही बाहर निकली की सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से ईंट व सीमेंट करकट के बने दो कमरों का मकान भी ध्वस्त हो गया। गैंस सिलेंडर फटने की आवाज इतनी जोरदार था कि गांव के सभी लोग अपने अपने घर से बाहर निकल गए।

मकान ध्वस्त होने से अशोक चौहान का आशियाना उजड़ गया। मकान ध्वस्त होने की सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गया। और आग पर ग्रामीणों ने काबू पाया। इस घटना में घर में रखे कपड़ा,वर्तन,गेंहूँ,चावल सहित अन्य खाद्य सामग्री,चौकी सहित अन्य घरेलू चीजे ध्वस्त हो गया। पीड़ित ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मेरी पत्नी के नाम से भारत कंपनी का गैंस सिलेंडर लिया था। इस घटना में करीब एक से डेढ़ लाख की क्षति हुई है। घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अमलेश कुमार ने पीड़ित को तत्काल राहत के लिए पॉली सीट उपलब्ध करवाया।

Other Important News