ख़बरे टीवी – भाकपा के पूर्व विधायक स्व0 कृष्णबल्लभ प्रसाद जी की 19 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी, इस अवसर पर बूढानगर स्थित पार्टी कार्यालय से उनके पुत्र राकेश रौशन के नेतृत्व में एक प्रदर्शन निकाला गया
भाकपा के पूर्व विधायक स्व0 कृष्णबल्लभ प्रसाद जी की 19 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी, इस अवसर पर बूढानगर स्थित पार्टी कार्यालय से उनके पुत्र राकेश रौशन के नेतृत्व में एक प्रदर्शन निकाला गया
बबलु पत्रकार की रिपोर्ट , इसलामपुर(नालंदा)– इसलामपुर नगर स्थित दीपक उत्सव हॉल में बुधबार को भाकपा के पूर्व विधायक स्व0 कृष्णबल्लभ प्रसाद जी की 19 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। इस अवसर पर बूढानगर स्थित पार्टी कार्यालय से उनके पुत्र राकेश रौशन के नेतृत्व में एक प्रदर्शन निकाला गया। यह प्रदर्शन नगर के मलहबीघा, राजगीर रोड होते हुए के0 बी0 चौक पहुँची और पूर्व विधायक स्व0 कृष्णवल्लभ प्रसाद के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
माल्यार्पण के उपरांत कार्यकर्ताओं ने दीपक उत्सव हॉल में श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन किया। इस सभा की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो0 इस्राईल उर्फ बरबाद सिंह ने किया जबकि सभा का संचालन मुखिया संघ के अध्यक्ष युगेश्वर सिंह ने किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व वेला के विधायक सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कृष्णवल्लभ बाबू इस क्षेत्र के विधायक ही नही बल्कि
इस क्षेत्र के गरीबों, किसानों, शोषितों, नौजवानों के मसीहा थे। इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सभी इनके बताए रास्ते का अनुशरण करें। इसी अवसर पर हिलसा के विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कृष्णबल्लभ बाबू इस क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा थे वो इस क्षेत्र के लोगों के सुख- दुःख में साथ रहा करते थे आज इस क्षेत्र में वैसा नेता नही है,
आज हम सभी का उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सभी मिलकर उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लें। सभा को रजौली के विधायक प्रकाश वीर, हुमायूं अख्तर, राकेश रौशन, कपिलदेव सिंह, मिथलेश यादव, सुनील यादव, सत्येन्द्र यादव, अनवर मुजीब, रंजीत यादव, रामेश्वर पहलवान, मो0 हैदर, इंद्रदेव प्रसाद,धुरी यादव सहित कई ने संबोधित किया।