ख़बरे टीवी – एकंगर सराय प्रखंड क्षेत्र में 18 आइसोलेशन केंद्र बनाया गया, आइसोलेशन केंद्र में भर्ती 12 संदिग्ध मरीज
आइसोलेशन केंद्र का निरीक्षण करते बीडीओ मनोज कुमार पंडित
एकंगर सराय प्रखंड क्षेत्र में 18 आइसोलेशन केंद्र बनाया गया, आइसोलेशन केंद्र में भर्ती 12 संदिग्ध मरीज
मुरलीधर प्रसाद केशरी, एकंगरसराय (नालंदा)– कोरोना के संक्रमण से बचाव व सुरक्षा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के 18 पंचायतों में आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है, जिसमें कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों को रखने की व्यवस्था की गई है, इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 18 पंचायतों में 10–10 वेड का आइसोलेशन केंद्र बनाया गया, वेड की दूरी 3 मीटर से अधिक रखी गई है, श्री पंडित ने बताया कि मध्य विद्यालय एकंगर सराय में पांच संदिग्ध लोगों को रखा गया है, जिसमें एक भागलपुर का है ,ग्यासपुर पंचायत के मध्य विद्यालय गंगा बीघा में पांच संदिग्ध लोगों को रखा गया है ,केशोपुर पंचायत के केशोपुर मध्य विद्यालय में दो लोगों को रखा गया है, जिसमें एक व्यक्ति गया जिले के रहने वाले हैं ,अन्य 10 संदिग्ध लोग स्थानीय हैं, जो बाहर में रहते थे ,उन्होंने बताया कि जो जिस गांव का बाहर से आया मजदूर है, वैसे लोगों को पंचायत स्तर पर बनाया गया आइसोलेशन केंद्र में रखने व जाँच के बाद ही घर भेजने की इजाजत दी जाती है, बीडीओ मनोज कुमार पंडित एवं सीओ श्वेता कुमार वर्मा ने प्रखंड क्षेत्र में बनाये गये 18 आइसोलेशन केंद्रों पर पैनी नजर रखे हुए हैं, इस दौरान चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा है, श्री पंडित ने बताया कि इस महामारी को लेकर सरकार व जिला एवं प्रखंड प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है, दोनो अधिकारीयो ने लोगो से लॉकडाउन व सरकारी निर्देशो का पालन करने की अपील की है|