November 23, 2024

ख़बरे टीवी – हेलो टीचर कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मैट्रिक के परीक्षार्थी विज्ञान एवं गणित विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों से प्राप्त कर सकते हैं परामर्श

हेलो टीचर कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मैट्रिक के परीक्षार्थी विज्ञान एवं गणित विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों से प्राप्त कर सकते हैं परामर्श

वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा 2020 का आयोजन 17 से 24 फरवरी तक किया जा रहा है।
इस परीक्षा के परीक्षार्थियों को विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों से परामर्श देने के लिए हेलो टीचर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों से दूरभाष के माध्यम से टेली परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सूचना भवन में 13 फरवरी से 15 फरवरी तक विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक दो-दो पालियों में उपलब्ध रहेंगे। प्रथम पाली में 10:30 बजे से 1:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे तक संबंधित विषय के विशेषज्ञ शिक्षक परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे।
इच्छुक परीक्षार्थी दूरभाष संख्या 06112-236363 पर संपर्क कर संबंधित विषय के विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
आज प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान विषय में 17 तथा द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय में 12 छात्र छात्राओं ने विशेषज्ञ शिक्षकों से परामर्श प्राप्त किया।
14 फरवरी को प्रथम पाली में विज्ञान तथा द्वितीय पाली में गणित तथा 15 फरवरी को प्रथम पाली में हिंदी एवं द्वितीय पाली में संस्कृत विषय के विशेषज्ञ शिक्षक परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे।
लैंडलाइन दूरभाष संख्या के अतिरिक्त विज्ञान के लिए मोबाइल नंबर 9939800474 / 7488460979 पर, गणित के लिए मोबाईल नंबर 7903952659 / 9431283925 पर, हिन्दी के लिए मोबाईल नंबर 8579850168 / 7903094800 पर तथा संस्कृत के लिए मोबाईल नंबर 8541012289 / 9852286284 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं ।