December 9, 2024

ख़बरे टी वी – एक्शन बेस्ट विषय पर आधारित हिंदी फिल्म, हीरो जैक्सन का भव्य मुहूर्त राजगीर स्थित अमेज वाटर वर्ल्ड हंगामा जोन में किया गया

एफएम म्यूजिक एंड मूवी प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही है, एक्शन बेस्ट विषय पर आधारित हिंदी फिल्म, हीरो जैक्सन का भव्य मुहूर्त राजगीर स्थित अमेज वाटर वर्ल्ड हंगामा जोन में किया गया, इस मौके पर फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे गणेश कुमार, अक्षत पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी वही फिल्म की नायक का किरदार कल्पना शाह निभा रहे हैं|

गणेश कुमार ने बताया कि मैंने लगभग हजारों गानों का डांस डायरेक्टर के रूप में काम किया है, जिनमें कई फिल्में भी शामिल है और आज मेरी पहली हिंदी फिल्म के माध्यम से बतौर अभिनेता के तौर पर काम करने जा रहा हूं , वही फिल्म के निदेशक ओमप्रकाश यादव ने बताया कि फिल्म में सभी कलाकार अपने क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है, उन्होंने कहा कि फिल्म एक खुफिया पुलिस अधिकारी की है, जो विलन की गैंग में रहकर अपना काम करता है, लेकिन एक गुप्त जिंदगी भी जीता है, आज से इस फिल्म का मुहूर्त हुआ है, आज नालंदा, नवादा के कलाकारों का ऑडिशन टेस्ट भी लिया जा रहा है| जो कलाकार सिलेक्ट होंगे उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका दिया जाएग फिल्म मे अन्य कलाकारों के रूप में राजन अली खान, आयुषी सिन्हा, आशिका राज, मोना लक्ष्मी , आदर्श नारायण, अवधेश मिश्रा, अनिल गुप्ता, शुधिर कुमार एवं मोहन जोशी नज़र आयेंगे |

Other Important News