December 5, 2024

#nalanda: समाजसेवी दीपक के नेतृत्व में बच्चो की दुनिया कार्यक्रम…. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

समाजसेवी दीपक के नेतृत्व में बच्चो की दुनिया कार्यक्रम….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: हरनौत । बच्चे अपनी बचपना को खुलकर नहीं जी पा रहे हैं। उनके अंदर अनंत प्रतिभा छिपी होती है , पर उन्हें तरासना पड़ता है।
समाजसेवी दीपक कुमार के नेतृत्व में हरनौत के डिहरीगढ़ में सद्भावना वाटिका के पास बच्चों की दुनिया नामक कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को बच्चो की दुनिया कार्यक्रम चलाया जाएगा । और इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता ,शांति सद्भावना ,प्रेम और भाईचारे को समर्पित सुंदर-सुंदर गीत बच्चों को सिखाए जाएंगे ।
साथ ही इस कार्यक्रम में बच्चो को खेल खेल में अच्छे गुण भी सिखाए जाएंगे ।
बहुत सारे ऐसे सामूहिक खेल है , जिससे बच्चों के गुण का विकास होता है और उनके भीतर नेतृत्व क्षमता उभरकर सामनेआती है।
आजकल बच्चों को जो प्यार मिलना चाहिए वह प्यार नहीं मिल पाता है। बच्चे अपनी कला का खुलकर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। अधिकांश बच्चे अपने खुले विचार और अपने भावनाए व्यक्त नहीं कर पाते है ।इसलिए बच्चो के
शारीरिक ,मानसिक और आत्मिक विकास के लिए बच्चों की दुनिया नामक कार्यक्रम का शुभारंभ कियाहै ।
समाजसेवी दीपक कुमार ने बताया कि
देश और दुनिया के प्रख्यात गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव के मार्गदर्शन में बच्चों की दुनिया नामक कार्यक्रम चलाया जाता था । उनके निधन के 3 वर्ष बाद अच्छे विचारों से प्रभावित होकर समाजसेवी दीपक कुमार ने यह कदम उठाया है । उन्होंने कहा कि बच्चों की दुनिया नामक कार्यक्रम हरनौत सहित पूरे जिले में करने की योजना बनाई है ।
बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करना इसका मुख्य उद्देश्य है ।
बच्चों के मुख्य रूप से चार अधिकार हैं। जीवन जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सहभागिता का अधिकार और सुरक्षा का अधिकार उनका मौलिक अधिकार है ।
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों की दुनिया कार्यक्रम एक सकारात्मक कदम है।

 

 

 

 

Other Important News