ख़बरें टी वी : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर बच्चों ने लिया संकल्प , मध्य विद्यालय मई समेत कई शिक्षण संस्थानों में हुआ कार्यक्रम….. जानिए पूरी ख़बर
हिलसा में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर बच्चों ने लिया संकल्प , मध्य विद्यालय मई समेत कई शिक्षण संस्थानों में हुआ कार्यक्रम
ख़बरें टी वी – ” आप की आवाज ” … आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : हिलसा ( नालंदा ) विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर मध्य विद्यालय मई के प्रांगण में सामूहिक संकल्प सभा का आयोजन किया गया . इस दौरान बच्चों ने नशा निषेध से सम्बंधित कई श्लोग़न का पाठ किया साथ ही आकर्षक नारे लगाए . “ जो हुआ नशे का शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार “ के थीम पर आधारित उक्त कार्यक्रम का विधिवत संचालन युवा शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने किया जबकि अध्यक्षता विद्यालय के एचएम कुमार पंकज ने की .
मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि तम्बाकू की बुरी लत के शिकार अब छोटे छोटे बच्चे भी होने लगे हैं. नशा नाश का जड़ है और इसकी चपेट में आने वाला इंसान न घर का होता है न घाट का . बच्चों को चाहिए कि वे अपने अभिभावकों का नशा छुड़वाने में आगे आएँ . इस अवसर पर उपस्थित सामाजिक एकता मंच के अध्यक्ष पिंकू कुमार एवं महासचिव सुभाष बाबा ने भी अपने सम्बोधन में नशे से होने वाली हानियों को लेकर चिंता प्रकट की तथा जीवन भर इस बुराई से दूर रहने का संकल्प दिलाया .
कार्यक्रम के दौरान युवा शिक्षक अजीत कुमार सिंह द्वारा प्रस्तुत किए गए नशा विरोधी गीत ने सबका मन मोह लिया . कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कुमार पंकज ने किया. इस अवसर पर मधुसूदन कुमार, सुधा कुमारी, सिंपल कुमारी, सावित्री , मधु कुमारी, काजल कुमारी, कविता कुमारी, ख़ुश्बू कुमारी, ज्योति कुमारी, अंजलि कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे .