October 31, 2024

#nalanda: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ब्रिलियंट कान्वेंट के बच्चों ने योग किया…. जानिए

 

 

 

 

 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ब्रिलियंट कान्वेंट के बच्चों ने योग किया….

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

खबरें टी वी: स्थानीय ब्रिलियंट कान्वेंट के भव्य सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तत्वाधान में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के योग शिक्षक श्री पवन कुमार एवं रंजय सिंह ने बच्चों को योग करवा कर उसे अपने प्रातः कालीन दिनचर्या में करने की सलाह दी जिससे उनके पढ़ाई के प्रति एकाग्र चित्त का सजग हो सके। उन्होंने और भी कहा कि आज योग विज्ञान संगत है आज की आधुनिक मेडिकल साइंस में भी योग के महत्व को स्वीकार कर चुका है। योग क्रिया में मस्तिष्क को तनाव रहित या शांत रखने में मेडिटेशन की प्रमुख भूमिका है इसलिए योग निसंदेह समग्र मानवता के स्वास्थ्य के संदर्भ में विश्व के मानव जाति के लिए भारत की सबसे बड़ी देन है।

 

 

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ धनंजय कुमार ने कहा कि योग करने से शारीरिक थकान के साथ-साथ मानसिक तनाव भी दूर होता है यह योग मन मस्तिष्क शरीर को तंदुरुस्त रखने में एक सशक्त माध्यम बना है। विद्यालय के चेयरमैन डॉ शशि भूषण कुमार ने कहा कि अपने योगिक जीवनशैली को गन बनाएं और योग को स्वास्थ्य वर्धक एवं कल्याणकारी जीवन शैली के रूप में अपनाएं। हमारी जीवन शैली में हमारी आदते दृष्टिकोण सजगता विचार भावनाएं कर्म व्यवहार संबंध नौकरी व्यवसाय नैतिक मूल्य आहार व्यायाम और निद्रा यह सभी शामिल हैं । दूसरे शब्दों में कहें तो हम दिन भर में जो कुछ सोचते हैं और करते हैं वह हमारी जीवन शैली का अंग है।

 

 

योगिक जीवन शैली का उद्देश्य नकारात्मक और हानिकारक आदतों को सकारात्मक मंगलकारी आदतों में बदलना है जो हमें शारीरिक स्वास्थ्य मानसिक शांति और भावनात्मक संतुलन प्राप्त करने में मदद करती है तथा जीवन में सकारात्मक और रचनात्मक संस्कृति का विकास करती है। विद्यालय के सभी शिक्षक गण इस योग कार्यशाला में उपस्थित रहे जिसमें पवन रंजय सर, विजय कुमार राज किशोर कुमार , राज किशोर सिंह अंकिता मैडम सबा मैडम , रिंकू मैडम ,नाजिया मैडम मिलन मैम , सतीश कुमार पांडे ,सूरज वर्मा, नीरज कुमार ,अपर्णा, अंकिता ,रौनक ,सीमा एवं मोनी मैडम उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Other Important News