October 19, 2024

ख़बरे टी वी – बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दिनांक 15 मई 2022 को दिन को होगी

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दिनांक 15 मई 2022 को दिन (रविवार) को होगी। इस परीक्षा का आयोजन जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर कुल 9750 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा का आयोजन एक पाली में12:00 बजे मध्यान्ह से 02:00 बजे अपराहन तक किया जाएग।
उक्त परीक्षा के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष , नालंदा समाहरणालय परिसर में स्थापित की गई है। जिसका दूरभाष संख्या 06112-235288 है। यह नियंत्रण कक्ष दिनांक 15 /5/2022 को प्रातः 7:00 बजे से पूरे दिन अर्थात परीक्षा समाप्ति के पश्चात उत्तर पुस्तिका जमा होने तक कार्यरत रहेगा ।
परीक्षा केंद्रों पर एक एक वरीय पदाधिकारी को अवर स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। उनके सहयोग के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 53 सहायक स्टैटिक दंडाधिकारी एवं एक-एक पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही 8 जोनल गस्ती दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा 4 उड़नदस्ता दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 1.30 घंटे पूर्व यथा 10:30 बजे पूर्वाह्न से 11:45 पूर्वाह्न तक ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।
11:45 बजे बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा केंद्र में केंद्र अधीक्षक को छोड़कर किसी भी अन्य वीक्षक /कर्मी के पास मोबाइल/उपस्कर् रखना वर्जित है।

Other Important News