November 24, 2024

#bihar nalanda: मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक , बिहार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से….जानिए

 

 

 

 

 

 

मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक , बिहार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक , बिहार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से पूर्व तैयारी की संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त/जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी/पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त मतदान/ मतगणना की पूर्व तैयारी से संबंधित निम्न एजेंडाओं पर विस्तृत चर्चा की गई :-

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु कर्मियों का सॉफ्टवेयर में डाटा इंट्री की अध्ययन स्थिति/पुलिस कर्मियों के फोर्स डेप्लॉयमेंट सॉफ्टवेयर में डाटा इंट्री की अध्ययन स्थिति/ सी भिजिल एप,इ एस एम एस के संबंध में की जाने वाली कार्रवाई/ लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के संदर्भ में कम्युनिकेशन प्लान की तैयारी /मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा से संबंधित मानकों के संबंध में/ डिस्पैच सेंटर पर स्ट्रांग रूम की तैयारी, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था/ चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता की क्रियान्वयन की पूर्व तैयारी /वाहनों की व्यवस्था आदि।

विधि व्यवस्था से संबंधित:-
अर्धसैनिक बलों के आवासन ,परिवहन /अंतर्राज्यीय ,अंतर्देशीय सीमा समन्वयक की बैठक सुनिश्चित करने/ चेक पोस्ट का अधिष्ठापन करना तथा उसपर मल्टी एजेन्सी यथा पुलिस, परिवहन, उत्पाद आदि के माध्यम से पर्यवेक्षक की स्थिति /लंबित वारंट के निष्पादन, दंड प्रावधान संहिता 107 के तहत वैद्य पत्र भरा जाना /सीसीए की कार्रवाई के संबंध में /सशस्त्र अनुज्ञप्ति सत्यापन एवं शस्त्र के दुकानों का सत्यापन/ लीकर का सीजर एवं विनष्टीकरण /डिस्टिक डीप्लाइमेंट प्लान की तैयारी /डेली लॉ एंड ऑर्डर रिपोर्ट का प्रेषण की पूर्व तैयारी /निर्वाचन अपराध के निष्पादन की अद्यतन स्थिति /सेक्टर पदाधिकारी, फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन एवं पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति /इएसएमएस पर ऑन बोर्ड की अद्यतन स्थिति /क्रिटिकल एवं वूलनेरेबिलिटी मैपिंग की अद्यतन स्थिति/ शराब संबंधी वादों का निष्पादन/ जिला हेलीपैड एवं हवाई अड्डे की सूची/ मोटरसाइकिल के माध्यम से गस्ती करने/ बारूदी सुरंग एवं बम निष्क्रिय किए जाने के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया/ मोटर बोर्ड एवं माउंटेन पुलिस का पुर्नआकलन से संबंधित आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ,उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी कोषांग के संबंधित पदाधिकारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें ।

Other Important News