• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरदार पटेल के सपनों को मूर्त रूप देने का काम किया है..

Bykhabretv-raj

Oct 31, 2025

 

 

 

 

 

 

 

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरदार पटेल के सपनों को मूर्त रूप देने का काम किया है:- मंत्री श्रवण कुमार।

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें Tv: बिहारशरीफ के सोहडीह में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई। बिहार सरकार के  निवर्तमान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरदार पटेल हमेशा जोड़कर चलने की राजनीति करते थे अभी समाज के कुछ लोग जयचंद की तरह समाज को तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाना चाहते हैं।सरदार पटेल पूरी तरह से जनसेवा के लिए समर्पित थे पटेल एकता और अखंडता के प्रतीक थे उन्हे देश की एकता का सूत्रधार भी कहा जा सकता है देश की एकता की नींव रखी उन्होंने छोटे-छोटे स्वतंत्र प्रांतों तो जोड़कर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया उनका ये योगदान हर भारतवासी के लिए एक प्रेरणा है। 1946 में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अधिकांश कांग्रेस समितियों ने पटेल का समर्थन किया था परन्तु कांग्रेस पार्टी ने सरदार पटेल को प्रधानमंत्री बनने नहीं दिया ये इतिहास है जिसको कभी भुलाया या मिटाया नहीं जा सकता।आज सरदार पटेल नहीं होते तो देश खंड खंड में विभाजित रहता…

 

 

आज देश में एकजुटता है तो सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान है देश को एक सुत्र में बंधाने का काम किया है।हमने समाज में आपसी प्रेम शांति मिल्लत सद्भाव और भाईचारे का माहौल स्थापित किया है ये भूलना नहीं है। जंगलराज वाले लोग साधु बनकर वेश बदलकर समाज को तोड़ने वाले आज कांग्रेस का दामन थामकर नालन्दा विधानसभा में घुम घुम कर समाज को दिग्भ्रमित कर भ्रमजाल फैलाकर मनगढ़ंत आरोप लगाकर क्षवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं नालन्दा विधानसभा की जनता ने सब अपनी आंखों से देखा है महसूस किया है नीतीश कुमार के राज में हर क्षेत्रों हर वर्गों का न्याय के साथ विकास हुआ है सुशासन का राज स्थापित हुआ है।समाज को तोड़ने वालों से सचेत और सावधान रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न कोई पैदा हुआ है न होगा न कोई उनके जैसा बन सकता है बदलते बिहार चमकते और आधुनिक बिहार के शिल्पकार है नीतीश कुमार। नीतीश सरकार के 20 साल बिहार बना विकसित उन्नत और खुशहाल।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव राजू पटेल जनार्दन पंडित डा संजीत कुमार उपप्रमुख अविनाश मौर्य अभिषेक पटेल अमित यादव बंटी यादव अनुज संजीव पटेल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।