October 18, 2024

#nalanda: नूरसराय प्रखंड के मेयार गाँव मे पाँच लाख 96 हजार की लागत से छठ घाट का किया उदघाटन… जानिए

 

 

 

 

 

डबल इंजन की सरकार में गाँव मे तेजी से होगा विकास : श्रवण कुमार….

नूरसराय प्रखंड के मेयार गाँव मे पाँच लाख 96 हजार की लागत से छठ घाट का किया उदघाटन…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री व जदयू के कद्दावर नेता श्रवण कुमार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार में गाँव मे तेजी से विकास होगा गाँव के लोगो को अब शहरो जैसी सुविधा मिल रही है ये सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कल्याणकारी योजना सात निष्चय योजना के तहत सम्भव हुआ है ये बाते मंत्री कुमार ने नूरसराय प्रखंड के मेयार में पाँच लाख 96 हजार की लागत से छठ घाट उदघाटन के दौरान कह रहे थे उन्होंने कहा कि यह छठ घाट को बन जाने से अब गाँव के लोगो अब छठ व्रत करने गाँव से बाहर नही जाना पड़ेगा वही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दुरामी सोच का ही नतीजा है भारत मे सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी बिहार में हुआ दो लाख से ज्यादा लोगो को शिक्षक में एक माह के अंदर नियुक्ति पत्र दिया गया रोजगार मतलब नीतीश कुमार वाली कहाबत सही कर दिखाया सूबे के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री उद्दमी योजना के तहत रोजगार करने के लिए दस दस लाख रुपया मिला युवाओं ने इसका लाभ उठाया और आज रोजगार कर अपने परिवार को पालन कर रहे है वही उन्होंने कहा कि हमलोग किसानों के लिए कल्याणकारी योजना चला रहे है ताकि किसान खुशहाल हो सके किसानों के लिए बिजली की मुक्कमल व्यवस्था किया है वही इस अवसर पर जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है बिहार में जो विकास का कार्य हुआ है उसका अनुकरण अब दूसरे राज्य में हो रहा है ये सब सम्भव हुआ है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच और मेहनत के कारण वही इस अवसर पर जदयू नेता नवीन कुमार निश्चल उपप्रमुख अविनाश कुमार निराला बी डी ओ जियाउल हक पूर्व प्रमुख राकेश कुमार बबलू कुमार रजनीश कुमार पूर्व जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद चिंटू कुमार गुड्डू महतो डॉ सुनील दत्त सुनील कुमार बिराइंची यादव अरुण यादव प्रेम चौधरी उर्फ भोला चौधरी पूर्व मुखिया अरविन्द यादव रणधीर कुमार सुनील कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

 

 

 

 

Other Important News