October 18, 2024

#nawada : जाप सुप्रिमों पप्पू यादव पहुंचे शहीद चंदन के घर, शहीद चंदन के पिता को दिया….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

जाप सुप्रिमों पप्पू यादव पहुंचे शहीद चंदन के घर, शहीद चंदन के पिता को दिया पचास हजार का आर्थिक मदद….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा) :-जाप सुप्रिमों पप्पू यादव मंगलवार की शाम नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नारोमुरार गांव पहुंचे, जंहा जम्मू के पुंछ सेक्टर में आतंकी हमला में शहीद हुए चंदन के परिवार से मिलकर सांत्वना दिया। उन्होंने शहीद चंदन के पिता को 50 हजार रुपये का आर्थिक मदद दिया तथा एक भाई को प्राइवेट कंपनी में नौकरी दिलाने का अश्वासन भी दिया।उन्होंने केन्द्र और बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मैं ने कई शहीदों को देखा है। शहीद होने के बाद किसी को पेट्रोल पम्प तो किसी को गैस एजेंसी दिलाने की घोषणा तो जरुर करते हैं, लेकिन समय बितने के बाद उनका घोषणा सिर्फ घोषणा बनकर रह जाती है। मैं ने इस तरह की कई घटनाएं देखा हूं, जिसमें सरकार अनैतिक दायित्वों का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि नारोमुरार आने के क्रम में कई जगहों पर हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में सड़क जाम से जुझना पडा़, लेकिन मैं भी चालकों की मांग का समर्थन करते हुए नारा लगाए, अगर मैं आंदोलनकर्ताओं के साथ अकड़ दिखाते हुए कहता कि मैं पप्पू यादव हूं, तब मुझे भी अपमानित होना पड़ सकता था।श्री यादव ने कहा कि अपमानित तो कर्ण भी हुए थे, सबसे ज्याद अपमानित कृष्ण हुए थे, लेकिन कृष्ण ने अतित को भुल गए, तब वे भगवान बन गए, लेकिन कर्ण अतित को नहीं भुले और कर्ण दुर्योधन को साथ ले लिए, जिससे उनका स्तित्व समाप्त हो गया। उन्होंने वहीं से पुलिस पदाधिकारी से बात कर आंदोलनकारियों पर वारिसलीगंज थाना में दर्ज की गई प्राथमिकी को वापस लेने की मांग किया।

 

 

 

रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन

 

 

 

 

Other Important News