#nalanda: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139 वाँ स्थापना दिवस एवं कांग्रेस सेवा दल का 101 वाँ स्थापना दिवस मनाया…जानिए
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139 वाँ स्थापना दिवस एवं कांग्रेस सेवा दल का 101 वाँ स्थापना दिवस मनाया…
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 28 दिसंबर 2023 को जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहारशरीफ में जिला के कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139 वाँ स्थापना दिवस एवं साथ ही कांग्रेस सेवा दल का 101 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम कांग्रेस पार्टी का तिरंगा झंडा का झंडोत्तोलन किया गया तत्पश्चात् राष्ट्रगान गाकर सभी लोगों ने अपने तिरंगे को सलामी दी…
उसके बाद पार्टी के 139 वें वर्ष का केक काटकर एवं आपस में मिठाई बाँटकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई उसके बाद सेवा दल के अध्यक्ष बच्चू सिंह जी को अंगवस्त्र शॉल एवं टोपी देकर उन्हें सम्मानित किया गया कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष सह अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य दिलीप कुमार ने कहा कि आज हमारी पार्टी 139 साल की हो गई है कांग्रेस पार्टी को देश की सबसे पुरानी पार्टी होने का दर्जा प्राप्त है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शिर्फ एक पार्टी नहीं एक आंदोलन का नाम है हमें अपनी पार्टी पर गर्व होना चाहिए हमारी पार्टी सभी धर्म सम्प्रदाय को एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है कांग्रेस पार्टी कभी सत्ता के लिए जनता से धोखा नहीं करती है इसका गठन ही सर्व धर्म समभाव के तहत किया गया है इसमें कहीं किसी धर्म विशेष या जाती विशेष के लिए कोई अलग से स्थान नहीं है हमारी पार्टी के कार्यकर्ता झूठ का सहारा नहीं लेते हैं….
चाहे हिंदुस्तान की आज़ादी की बात हो या देश में किसी भी तरह की विपत्ति की बात हो कांग्रेस के कार्यकर्ता हमेशा देश और जनता हित में खड़े नज़र आते हैं उन्होंने वर्तमान की भा ज पा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की यह सरकार पूर्णरूपेण गरीब मज़दूर और किसान विरोधी सरकार है देश में नोटबंदी लाकर ग़रीबों का निवाला छिना और बड़े बड़े उद्योगपतियों पूँजीपतियों की मदद की काला धन उगाही के नाम पर बड़े बड़े कारपोरेटों के काले धन को सफ़ेद किया गया आज महंगाई बेरोज़गारी और भुखमरी चरम सीमा पर है लोग दाने दाने को मुहताज हैं इसकी सरकार को कोई चिंता नहीं है….
उल्टे यह सरकार आम जनता की चिंता छोड़ पूँजीपतियों को देश की सम्पत्ति कौड़ी के दाम में दे रही है ,आज 139 वें स्थापना दिवस के मौक़े पर सभी कांग्रेसियों ने शपथ ली की जनता के बीच जाकर इस वर्तमान की सरकार की हमलोग पोल खोलेंगें और जनता के सहयोग से इस निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंकेंगें पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने कांग्रेसियों से आपस में एकजुटता बनाकर रहने की अपील के साथ कहा हमलोगों को अपनी पार्टी पर नाज है मैं कांग्रेस का आजीवन शुक्रगुजार रहूँगा पार्टी ने मेरे खराब समय में मुझे अपना सिम्बल देकर अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया जिला कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी लोगों से कहा कि अभी से हमारे कार्यकर्ता गाँव गाँव जाकर 2024 की लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जायें और इस वर्तमान की निरंकुश सरकार को जनता के सहयोग से उखाड़ फेंकें…
इस अवसर पर आमोद कुमार पाठक मो जेड इस्लाम नव प्रभात प्रशांत कैप्टन शाहीद बच्चू सिंह उदय कुशवाहा नंदू पासवान ताराचंद मेहता संजय पासवान फवाद अंसारी मो एस एम शरफ महताब आलम गुड्डु अश्वनी गौरव राजीव रंजन विवेकानंद पासवान इफतखार अहमद सरफराज मल्लिक निरपेंद्र कुमार के अलावे सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।