• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: कैरियर कॉलेज में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस का प्रैक्टिकल एवं वाइवा एग्जाम आयोजित..

Bykhabretv-raj

Oct 13, 2025

 

 

 

 

 

कैरियर कॉलेज में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस का प्रैक्टिकल एवं वाइवा एग्जाम आयोजित..

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

@ख़बरें Tv: दीपनगर (नालंदा) कैरियर कॉलेज ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस और कैरियर कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च में आज बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस (B.Lib.Sc) के छात्रों का प्रैक्टिकल और वाइवा एग्जाम आयोजित किया गया। परीक्षा के दौरान संबंधित विश्वविद्यालय से आए स्टाफ भी मौके पर उपस्थित थे और पूरी प्रक्रिया की निगरानी की।

यह कार्यक्रम दीपनगर, नालंदा जिले के स्थानीय नबीनगर स्थित कॉलेज कैंपस में संपन्न हुआ। मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि उनके संस्थान में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस और आईटीआई के कोर्स संचालित किए जाते हैं। इसके साथ ही वर्ष 2026 से एनएम (एनर्सिंग मिडवाइफरी) कोर्स भी शुरू किया जाएगा।

 

 

डायरेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि जो विद्यार्थी लाइब्रेरी साइंस या आईटीआई जैसे तकनीकी और व्यावसायिक कोर्सों में रुचि रखते हैं, वे कैरियर कॉलेज में नामांकन ले सकते हैं। यहां कम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है और छात्रों को पढ़ाई के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

कॉलेज प्रशासन का मानना है कि इस प्रकार के तकनीकी कोर्स युवाओं को न सिर्फ रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी प्रेरित करते हैं।