October 19, 2024

ख़बरें टी वी : पत्रकार की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च, नालंदा जिला के पत्रकार मित्रों ने निकाला कैंडल मार्च हत्या का किया विरोध….जानिए

बिहार के अररिया में पत्रकार की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च, नालंदा जिला के पत्रकार मित्रों ने निकाला कैंडल मार्च हत्या का किया विरोध…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : बिहार राज्य के अररिया जिले में पहले सुबह पत्रकार की हत्या के विरोध में नालंदा जिले के मुख्यालय शहर बिहार शरीफ में सभी पत्रकार मित्र के द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। जो टाउन हॉल होते हुए अस्पताल चौराहा पहुंचा।

 

 

जिसमें करीब करीब सभी बैनर के पत्रकारों ने अपना अपना योगदान कैंडल मार्च के जरिए श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति सहित अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सजा देने की बात की,

 

 

बताया जाता है कि विमल सिंह यादव उर्फ पप्पू सिंह एक दैनिक पत्र के पत्रकार को आज सुबह करीब 4 की संख्या में लोगों ने सीने पर गोली मारकर हत्या कर दी। जिसे लेकर अररिया जिला पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

 

 

परंतु नालंदा जिला के पत्रकार का कहना है कि इस तरह से पत्रकारों की हत्या होना यह काफी शर्मनाक है और आगे इस तरह की घटना ना हो इसके लिए जिला प्रशासन से राज्य सरकार को बने पत्रकार के लिए सुरक्षा कानून का सही से पालन हो।

 

 

 

 

Other Important News