October 19, 2024

खबरें टी वी : स्वच्छता एवं नशामुक्ति को लेकर हिलसा में चला अभियान , बच्चों में शुरू से डालनी होगी साफ़ सफ़ाई की आदत… जानिए पूरी ख़बर

 

 

 

स्वच्छता एवं नशामुक्ति को लेकर हिलसा में चला अभियान , बच्चों में शुरू से डालनी होगी साफ़ सफ़ाई की आदत : डा. मानव

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी – ” आप की आवाज ” … आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : हिलसा ( नालंदा ) स्वच्छता अभियान के साथ साथ नशामुक्ति कार्यक्रम को गति देते हुए सोमवार को मध्य विद्यालय हिलसा के प्रांगण में अभियान चलाया गया . आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी सह ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि बच्चे ही देश के धरोहर हैं . इनमे शुरू से ही साफ़ सफ़ाई की आदत डालनी होगी तभी स्वच्छ और सुंदर भारत का नारा सफलीभूत होगा . उन्होंने कहा कि घर के आसपास कूड़ा कचरा जमा नहीं होने दें. नगर निकाय की गाड़ियों के आते ही सावधान हो जाएँ . जहां तहाँ जल जमाव रहने से कई प्रकार की बीमारियाँ पैदा होती हैं . बच्चे अगर चाहें तो अपने अभिभावकों को भी अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित कर सकते हैं . डा. मानव ने कहा कि अब कम उम्र के बच्चों में भी नशे की बुरी लत देखी जा रही है . इन बुराइयों से बचना होगा . नशा नाश का जड़ है जो हंसते खेलते परिवार को भी बुरी तरह बर्बाद कर देता है . निदेशक विजय भास्कर ने भी अपने सम्बोधन में स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने हेतु विद्यार्थियों को आगे आने का अह्वाहन किया . इस मौक़े पर एचएम मो. वली अहमद , विजेंद्र प्रसाद, सोना कुमारी, कुमारी नीलम सिन्हा, अरविंद कुमार चौधरी, सुधीर पासवान, नूतन कुमारी, कुमारी विभा चंद्रा, धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार, मो. इरफ़ान आलम, रिंकी सिन्हा,प्रीति कुमारी, साना आरा समेत कई छात्र छात्राएँ उपस्थित थे .

 

 

Other Important News