December 6, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा के गाँवों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर आइकॉन डा. मानव कर रहे वोटरों को जागरुक

गाँवों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर आइकॉन डा. मानव कर रहे वोटरों को जागरुक !

एकंगरसराय ( नालन्दा ) पंचायत चुनाव में मतदाता अपने अधिकार का बखूबी प्रयोग कर सकें इसके लिए ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव गाँव में घूम – घूम कर जागरुकता अभियान चला रहे हैं . प्रखंड के रुचुनपूरा की गलियों में भ्रमण करते हुए उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं से कहा कि मतदान करना हर मतदाता का कर्तव्य है. यही नहीं इस बात का ध्यान रखना बेहद जरुरी है कि अपना क़ीमती वोट बिके नहीं . बिना लोभ लालच के स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार को जब हम जिताएँगे तभी गाँव का कल्याण होगा .

इस दौरान ग्रामीण मतदाताओं से डोर टु डोर संपर्क किया गया तथा सभी से आगामी 24 अक्टूबर को अपने अपने बूथ पर जाकर वोटिंग करने की अपील की गई . जागरुकता अभियान के तहत इस बार उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम मशीन के सम्बंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई . इस मौक़े पर समाजसेवी शिक्षक राज किशोर प्रसाद ने ख़ासकर महिला एवं युवा वोटरों से आह्वान किया कि गाँव की तक़दीर बदलने के लिए साफ़ सुथरी छवि वाले को जिताएँ तभी गाँव में अच्छी सरकार बनेगी .