बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत जिलाधिकारी , नालंदा द्वारा द्वितीय अपील से संबंधित 29 मामलों की सुनवाई की गई ।
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर द्वारा आज 29 मामलों की सुनवाई की गई।
इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण हेतु संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आवश्यक आदेश दिए गये।
कतरीसराय अंचल के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत नाला को अतिक्रमण कर मिट्टी भर दिये जाने से सम्बन्धित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या को निष्पादित किया गया।
बिहारशरीफ प्रखण्ड के परिवादी कुमार राजेश द्वारा दर्ज शिकायत निजी जमीन पर पोल गाड़ने से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निष्पादित किया गया।
परवलपुर अंचल के परिवादी विजय प्रभात द्वारा दर्ज शिकायत निर्माणाधीन भवन कार्य को रोकने की क्षतिपूर्ति दिलाने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन किया गया।
राजगीर अंचल के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत अवैध रूप से किए जा रहे जमीन घेराबंदी पर रोक लगाने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन किया गया।
अस्थावां प्रखंड के परिवादी नौशाद आलम द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण हटाने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन किया गया।
परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत मुख्य सड़क तक गली/रास्ता निर्माण करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन किया गया।
बिहारशरीफ अंचल के परिवादी राजेश कुमार द्वारा दर्ज अतिक्रमण मुक्त करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या को निष्पादन किया गया।
परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु 300 फिट की गहराई तक समरसेवुल बोरिंग नहीं कराने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन किया गया।
रहुई अंचल के परिवादी विजय कुमार सिंह द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण मुक्त करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन किया गया।
बेन अंचल के परिवादी बीरेंद्र कुमार द्वारा दर्ज शिकायत घेराबंदी तोड़कर एवं मिट्टी भराई कर सड़क निर्माण कार्य किए जाने संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन किया गया।
परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों से अधिक पैसा वसूली करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन हेतु सुनवाई कि तिथि को आगे अग्रसारित किया गया।
नूरसराय अंचल के परिवादी प्रहलाद कुमार द्वारा दर्ज शिकायत रास्ता अवरुद्ध करने से
संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन किया गया।
कतरीसराय अंचल के परिवादी आको मियां द्वारा दर्ज शिकायत भूमि मापी से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन किया गया।
परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत गैर मजरूआ जमीन के अतिक्रमण पर रोक लगाने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन किया गया।
बिहारशरीफ प्रखण्ड के परिवादी शत्रुधन सिन्हा द्वारा दर्ज शिकायत रैयती जमीन पर बिना उनकी सहमति के ईंट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई कर दिए जाने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन हेतु सुनवाई कि तिथि को आगे अग्रसारित किया गया।
चंडी प्रखण्ड के परिवादी आलोक कुमार द्वारा दर्ज शिकायत रैयती जमीन पर जबरदस्ती पीसीसी ढलाई कर दिए जाने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन हेतु सुनवाई कि तिथि को आगे अग्रसारित किया गया।
परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत सड़क द्वारा जोड़ने के लिए DPR तैयार कर आगे विभाग को समर्पित करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या का निष्पादन किया गया।
परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत थाना कांड सं 555/2022 में अग्रेतर अनुसंधान कर न्यायालय में भेजने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या का निष्पादन किया गया।
परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत थाना कांड सं 127/2023में अग्रेतर अनुसंधान कर न्यायालय में भेजने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या का निष्पादन किया गया।
हिलसा अंचल के परिवादी दयमंती देवी द्वारा दर्ज शिकायत पंचायत सरकार भवन से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या का निष्पादन किया गया।
हिलसा अंचल के परिवादी सुधीर कुमार द्वारा दर्ज शिकायत गैर कानूनी तरीके से जमाबंदी कायम करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या का निष्पादन किया गया।
एकंगरसराय अंचल के परिवादी शैलेन्द्र कुमार यादव द्वारा दर्ज शिकायत आम रास्ता अवरुद्ध कर बीच रास्ते पर पिलर देकर कब्जा करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या का निष्पादन किया गया।
इस्लामपुर अंचल के परिवादी बिन्दु कुमारी द्वारा दर्ज शिकायत पैतृक संपत्ति में बंटवारा तथा पुत्र का नाम से पैतृक संपत्ति में दर्ज कराने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या का निष्पादन किया गया।
बेन अंचल के परिवादी रामदेव प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत नाले के पानी के निकासी से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या का निष्पादन किया गया।
राजगीर अंचल के परिवादी शशि भूषण राय द्वारा दर्ज शिकायत परिमार्जन से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या का निष्पादन हेतु सुनवाई कि तिथि को आगे अग्रसारित किया गया।
हिलसा अंचल के परिवादी राहुल कुमार द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या का निष्पादन हेतु सुनवाई कि तिथि को आगे अग्रसारित किया गया
इस्लामपुर अंचल के परिवादी रामजी प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत ऑनलाईन जमाबंदी में खाता, खेसरा एवं अराजी गलत कर दिए जाने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या का निष्पादन हेतु सुनवाई कि तिथि को आगे अग्रसारित किया गया।
कतरीसराय अंचल के परिवादी मदन सिंह द्वारा दर्ज शिकायत जमाबंदी से खाता, खेसरा एवं रकवा हटाने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या का निष्पादन हेतु सुनवाई कि तिथि को आगे अग्रसारित किया गया।
हिलसा प्रखण्ड के परिवादी प्रीति देवी द्वारा दर्ज शिकायत आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या का निष्पादन किया गया।
इसअवसर पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।