#bihar: बिहार में एनडीए की सरकार में व्यावसायिक सुरक्षित नहीं:-अनिल अकेला
बिहार में एनडीए की सरकार में व्यावसायिक सुरक्षित नहीं:-अनिल अकेला
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी: बिहार शरीफ 26 जुलाई 2024, पूर्णिया में दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलर शोरूम में अपराधियों ने हथियार के बल पर करोड़ों रुपए की संपत्ति लूट लिया।
पटना में सीमेंट व्यवसायी राजेश कुमार को गोली मार कर निर्माता पूर्वक हत्या कर दी।
इसी तरह नालंदा के गिरियक कतरी सराय रोड आदमपुर में सतौवा पंचायत के मुखिया पति बलवीर यादव का हत्या कर सड़क के किनारे फेंक दिया।
अनिल कुमार अकेला राजद नेता ने कहा कि बिहार में भाजपा जदयू की सरकार के समांतर अपराधियों की सरकार चल रही है।
कोई व्यवसायी यहां सुरक्षित नहीं है अपराधिक घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ रही है।
माना जाता है कि भाजपा-जद यू का बेसिक वोट व्यावसायिक वर्ग ही है और व्यापारी वर्ग ही सबसे ज्यादा टैक्स सरकार को देते हैं व्यापारियों के टैक्स से ही सरकारी चलती है और राज्य और देश का विकास होता है।
श्री अकेला ने कहा व्यावसायिक वर्ग से ही भारतीय जनता पार्टी के बिहार के नए अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल बधाई और जश्न मनाने में लगे हुए हैं व्यापारी वर्ग की तनिक चिंता नहीं है अगर चिंता रहती तो बिहार में लगातार ऐसी घटनाएं नहीं होती पूरा बिहार के व्यापारी संकट में गिरे हुए हैं त्राहि माम हो रहे हैं।