BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

@bihar: नालंदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का पुतला दहन….

 

 

 

 

 

नालंदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का पुतला दहन….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: आज दिनांक 23 मार्च 2025 दिन रविवार को नालंदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का पुतला दहन बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा पर किया गया
सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी अपने कार्यालय राजेंद्र आश्रम से चलकर नितीश कुमार मुर्दाबाद नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए अस्पताल चौराहा पर पहुंचकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया
पुतला दहन कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए नालंदा के पर्यवेक्षक प्रभारी सागर पटेल ने कहा कि नीतीश जी अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुके हैं अभी तीन दिन पूर्व की घटना का बखान करते हुए कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार जी ने राष्ट्रगान की अवहेलना एवं अपमान किए वह कहीं से भी माफी के लायक नहीं है उन्हें जनता के बीच जाकर इस बात के लिए क्षमा मांगनी चाहिए
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यह पुतला दहन कार्यक्रम नीतीश जी के सिर्फ राष्ट्रगान का अपमान करने के लिए ही नहीं बल्कि ऐसे कई मामले हैं जिसमें नीतीश जी के द्वारा महिलाओं का अपमान आम नागरिकों का अपमान का मुद्दा भी शामिल है
पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नव प्रभात प्रशांत ने कहा कि नीतीश जी को भाजपा के लोग मुख्यमंत्री के रूप में मोहरा बनाकर इस्तेमाल कर रहे हैं जिस तरह से उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया है सदन में महिलाओं का अपमान किया है …..

 

 

सिर्फ सदन की महिला ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश की महिलाओं के प्रति जिस तरह का भाषा का प्रयोग सदन के अंदर हुआ इससे बिहार की छवि शर्मसार हुई है
जब नीतीश जी स्वस्थ नहीं है तो उनको अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए
इस तरह से तो बीमार मुख्यमंत्री के कारण बिहार भी बीमारू राज्य के श्रेणी में आ जाएगा
आज पूरे बिहार की जनता नीतीश जी के बचकाना हरकत को देख रही है वह कहीं पदाधिकारी के पैर पड़ते नजर आ रहे हैं तो कहीं विधायक और सांसदों के पैर पकड़ते नजर आ रहे हैं हद तो तब हो गई जब राष्ट्रगान को बीच में रुकवा कर ही वह घूमने लगे और फिर जब दोबारा राष्ट्रगान शुरू हुआ तो उनकी हरकत यह बता रही है कि वह सिर्फ शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी अस्वस्थ चल रहे हैं
ऐसी स्थिति में उन्हें राष्ट्रगान के अपमान की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए
इस पुतला दहन कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता मुन्ना पांडे उदय कुशवाहा नगर अध्यक्ष महताब आलम गुड्डू किरानी पासवान मोहम्मद उस्मान गनी फवाद अंसारी संजय पासवान जालंधर यादव नरेंद्र कुमार शाही अश्विनी गौरव राजीव रंजन कुमार सुनील कुमार सिंह राजेश कुमार दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कृष्ण दास हाफिज महताब चिश्ती के अलावे सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।।