नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र में लापता बच्चे की निर्मम हत्या, जांच में जुटी नालंदा पुलिस…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के डोईया गांव में 5 साल के बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में मृतक के नाना सोनू पासवान ने बताया कि रविवार की देर शाम से ही 5 साल का दीपांशु कुमार अपने घर के पास से गायब हो गया था। गायब होने के बाद परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की।
फ़ाइल फ़ोटो
परिजनों ने शाम में ही किसी अनहोनी की आशंका का जताई थी। परिजनों ने घटना के पीछे हत्या की आसंका जताई है क्योंकि बच्चे की पैर और हाथ उंगलियां के साथ गला कटी हुई है और पास में खून के धब्बे भी पाए गए हैं। गांव के ही कुछ दूरी पर टावर के पास पुआल की ढेर में दीपांशु कुमार के शव को ग्रामीणों ने देखा। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ सहित पुलिस अधीक्षक भारत सोनी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। वही इस मामले में एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाया गया है। वही इस हत्या मामले में एसपी नालंदा ने कहा जल्द ही हत्यारा सलाखों के पीछे होगा…