October 19, 2024

ख़बरें टी वी : 67 वीं संयुक्त (प्रारंभिक)प्रतियोगिता परीक्षा,बिहार लोक सेवा आयोग के संचालन हेतु सभी केंद्राधीक्षकों के साथ की गयी ब्रीफिंग… जानिए पूरी ख़बर

 

 

नालंदा में 67 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा, बिहार लोक सेवा आयोग के संचालन हेतु सभी केंद्राधीक्षकों के साथ की गयी ब्रीफिंग।

 

 

नालंदा जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए दिए कई निदेश।

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई शुभम की रिपोर्ट : आज दिनांक 27/09/2022को जिला पदाधिकारी नालन्दा  शशांक शुभंकर के द्वारा हरदेव भवन सभागार में आगामी बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के संचालन हेतु सभी केंद्राधीक्षकों के साथ ब्रीफिंग किया गया जिसमें निम्न निदेश दिए गए:-

1.सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों में भी परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसमें पदाधिकारियों को केंन्द्राधीक्षक बनाया गया है।

2.सभी केंद्राधीक्षक कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन हेतु पूरी तरीके से सतर्क रहें।

3.परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक कुल 42 केंद्रों पर आयोजित होगी।

3.किसी भी परीक्षार्थी को 11:00बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

4 एक बेंच पर दो से ज्यादा परीक्षार्थी नहीं वैठेगें।

*5.दो बेंचों के बीच समानांतर दूरी कम से कम 3 फ़ीट की होगी।

*6.सभी केंद्रों पर प्रश्न पत्र 11:00से 11:30 बजे तक पहुँच जाएगा।

*7.सभी केंद्रों पर सघन फ्रीस्किंग करने के निदेश दिए गए।महिला परीक्षार्थी के फ्रीस्किंग गेट के पास अलग कमरे में या इसके लिए तैयार जगहों पर किया जायेगा।

*8.किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट,व्हाइटनर एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री निषिद्ध होगा।

*9.सभी केंद्रों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से सूचनाएं दी जाएगी।

10.प्रश्न पत्र परीक्षार्थी के समक्ष खोला जाएगा तथा परीक्षोपरांत परीक्षार्थी के सामने सील किया जाएगा।

11.कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु स्टेटिक, जोनल तथा सुपर जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं।

12.सभी केंद्रों पर जैमर लगी होगी।

 

Other Important News